बिहारशरीफ : शहर के वार्ड संख्या 15 के कल्याणपुर मोहल्ले में 38 लाख 36 हजार रुपये से नागरिक सुविधा केंद्र का निर्माण किया जायेगा. रविवार को एमएलए डॉ सुनील कुमार ने योजना की आधारशिला रखी. इसके बनने से आस-पास के लोगों को काफी सुविधा होगी. श्री कुमार ने कहा कि
इस भवन के निर्माण की सूचना से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों में काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की तकलीफ और जरूरतों के अनुसार काम किया जा रहा है. इस मौके पर मेयर सुधीर कुमार, स्थानीय वार्ड पार्षद पति लल्लु मालाकार,राजकुमार प्रसाद,अजय कुमार,अनिल मिश्रा, विपिन चौधरी, भूषण कुमार, विपिन,महेंद्र आदि मौजूद थे.