7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों को दिये कई निर्देश

निरीक्षण . अनुश्रवण समिति रिंग बांध के लिए तैयार करेगी प्रस्ताव महम्मदपुर : रविवार को डीएम राहुल कुमार पूर्वांचल के बंजरिया रमपुरवां, डुमरिया सहित सभी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया तथा कैंप में रह रहे लोगों से उनका हाल-चाल पूछा. इस दौरान अधिकारी ने बाढ़पीड़ितों की व्यथा सुनी. पीड़ितों के दर्द […]

निरीक्षण . अनुश्रवण समिति रिंग बांध के लिए तैयार करेगी प्रस्ताव

महम्मदपुर : रविवार को डीएम राहुल कुमार पूर्वांचल के बंजरिया रमपुरवां, डुमरिया सहित सभी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया तथा कैंप में रह रहे लोगों से उनका हाल-चाल पूछा. इस दौरान अधिकारी ने बाढ़पीड़ितों की व्यथा सुनी. पीड़ितों के दर्द को सुन कर डीएम ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. बंजरिया में बाढ़पीड़ितों ने डीएम से कहा कि प्रतिवर्ष बाढ़ से भारी नुकसान होता है,
यदि रिंग बांध बन जाये तो हम ग्रामीणों को नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा. इस पर डीएम ने कहा कि अनुश्रवण समिति की बैठक कर प्रस्ताव तैयार किया जाये. वे इसे आलाधिकारी तक भेजेंगे. साथ ही डीएम ने बाढ़ की स्थिति में धैर्य बरतने के साथ-साथ ग्रामीणों से अपील की कि यदि उन्हें बाढ़ में बह कर आनेवाले हिरन को पानी से निकाल कर थाने में पहुंचाने की अपील की. उन्होंने शिविर में चलाये जा रहे राहत कार्य की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश भी दिये. मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, सीओ अरविंद प्रताप शाही, पंचायत सचिव हरेश्वर कुंवर सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें