बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति रोड में जमीन देने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर बाजार समिति रोड निवासी जागमुनी देवी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें सिद्धनाथ यादव व रामजीत यादव को नामजद किया गया है. दोनों पिता-पुत्र बताये जाते हैं. जानकारी के अनुसार सिद्धनाथ यादव व रामजीत यादव द्वारा वर्ष 2005 में अपनी जमीन बेचनी की बात कही गयी थी.
इसको लेकर जगमुनी देवी से एक लाख 98 हजार रुपये ले लिये गये़ काफी दिनों के बाद भी जब जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गयी, तो जगमुनी देवी रविवार को पैसे की मांग करने आरोपितों के घर पहुंची. इस दौरान आरोपितों द्वारा जगमुनी देवी के साथ दुर्व्यवहार किया गया. बाद में पीड़िता द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.