मांझा : प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग बाढ़ की विभीषिका झेलने पर मजबूर हो गये हैं. निमूइया पंचायत अंतर्गत माघी मगुरहा, निमूइया, मलाही टोला, भैसही, गौसिया आदि गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. फसल पूरी तरह पानी में डूब गयी है. लोग सारण बांध पर शरण लिये हुए हैं. स्थिति यह है कि मलाही टोला गांव चारों ओर पानी से घिर गया है. लोगों के पास निकलने का कोई साधन नहीं है.
लोग निजी नाव का उपयोग कर सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं. वहीं, रात्रि में जंगली सूअर के भय से लोगों में दहशत व्याप्त है. प्रशासन द्वारा अब तक किसी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं करायी गयी है. जिला प्रशासन द्वारा दो नावों की व्यवस्था कर अपना पल्ला झाड़ लिया गया है. बाढ़पीड़ित प्रशासनिक मदद की आस में हैं. स्थानीय बीडीओ और सीओ के द्वारा प्रतिदिन बाढ़ का निरीक्षण तो किया जा रहा है, लेकिन मदद के नाम पर वह भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं.