10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात नियमों की उड़ रहीं धज्जियां

लगातार हो रही है दुर्घटनाएं, उत्पन्न हो रही विधि व्यवस्था की समस्या प्रशासनिक आदेशों को कनीय पदाधिकारियों व कर्मियों की अनदेखी भी मुख्य वजह छपरा (सदर) : जिले में वाहन चालक यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन समय-समय पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने वालों एवं […]

लगातार हो रही है दुर्घटनाएं, उत्पन्न हो रही विधि व्यवस्था की समस्या

प्रशासनिक आदेशों को कनीय पदाधिकारियों व कर्मियों की अनदेखी भी मुख्य वजह
छपरा (सदर) : जिले में वाहन चालक यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन समय-समय पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने वालों एवं उन्हें कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की अपनी तैयारी का दावा तो करता है, लेकिन ऐसा होता नहीं है. परिवहन नियमों का पालन नहीं करने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित आम जन भी मनमाने ढंग से रोड जाम एवं अन्य नियमों को तोड़ने से बाज नहीं आते. मनमाने ढंग से सड़क जाम करने एवं यातायात व्यवस्था को बाधित करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी रुचि नहीं लेते. इससे नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर लगाम नहीं लग रहा है.
वरीय पदाधिकारियों के आदेश को नजर अंदाज करते हैं कनीय : वाहन नियमों का अनुपालन कराने के लिए जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा जिला परिवहन पदाधिकारी समय-समय पर यातायात के नियमों को तोड़ने वालों पर कानूनी शिकंजा कसने एवं जेल भेजने की बात करते हैं, लेकिन इनके आदेश के बाद कभी कभार भी अभियान चलाया जाता है. वह भी दो-चार चौक-चौराहों पर. इसके बाद अभियान बंद कर दिया जाता है. इससे यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों में प्रशासन का खौफ नहीं दिखता.
इस तरह हो रही नियमों की अनदेखी
नाबालिग कर रहे वाहनों का परिचालन
आम लोगों के साथ-साथ पुलिस एवं प्रशासनिक महकमा में भी 80 फीसदी नहीं लगाते हेलमेट
दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल लोडिंग या उससे ज्यादा की सवारी
वाहनों की छत पर यात्रा कर
सड़कों पर बाइक से स्टंट कर
मनमाने ढंग से सड़क पर वाहन खड़ा कर
-रोक के बावजूद रात में शहर के मुख्य मार्ग में प्रेसर हाॅर्न बजाकर
-नो इंट्री की अवधि में यातायात पुलिस की मिलीभगत से वाहन शहर में प्रवेश कराकर
-निर्धारित से ज्यादा स्पीड में शहर के व्यस्त मार्गों में दोपहिया या चारपहिया वाहन चलाकर
क्या कहते है अधिकारी
जानकारी मिली है कि यातायात नियमों का अनुपालन नहीं हो रहा है. ऐसी स्थिति में यातायात नियमों को तोड़ने तथा इस दिशा में कार्रवाई करने में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. आम लोगों को भी अपने नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. आम लोगों का सहयोग भी यातायात नियमों के अनुपालन के लिए आवश्यक है.
दीपक आनंद, डीएम, सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें