Advertisement
जीविका की बदौलत महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
महिला समूहों में बंटा डेढ़ लाख का ऋण राजपुर/डुमरांव/ब्रह्मपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित हरियाली सभागार में शनिवार को जीविका के तत्वावधान में गरीबी को कम करने के लिए बिहार सरकार की पहल पर विभिन्न बैंकों के सान्ध्यिों में स्वयं सहायता समूहों के वित्तीय एवं समावेशन पर जोर दिया गया. जीविका समूह को वित्तीय ऋण के […]
महिला समूहों में बंटा डेढ़ लाख का ऋण
राजपुर/डुमरांव/ब्रह्मपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित हरियाली सभागार में शनिवार को जीविका के तत्वावधान में गरीबी को कम करने के लिए बिहार सरकार की पहल पर विभिन्न बैंकों के सान्ध्यिों में स्वयं सहायता समूहों के वित्तीय एवं समावेशन पर जोर दिया गया.
जीविका समूह को वित्तीय ऋण के लिए 20 समूहों के नाम का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया़ इस दौरान नये खाता खोलने के लिए विभिन्न समूहों के तरफ से 30 आवेदन प्राप्त किये गये. इसके बाद जीविका के माध्यम से स्वरोजगार के लिए जीविका कर्मियों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष शौचालय निर्माण पर चर्चा की गयी. मौके पर छह समूहों के लिए डेढ़ लाख रुपये पासबुक में चढ़ा कर समूह की महिलाओं के बीच वितरित किया गया़ कार्यक्रम का नेतृत्व जीविका प्रबंधक राजेश कुमार ने किया. जबकि सभा की अध्यक्षता बीडीओ अजय कुमार सिंह ने की. इस मौके पर मानिकपुर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक मोहन जी प्रसाद ,राजपुर के नीतेश कुमार ,धनसोई शाखा के राकेश कुमार ,शशिकांत राम, संतोष कुमार , असगर अंसारी आदि मौजूद थे.
केसठ 24 स्वयंसहायता समूहों को मिला वित्तीय पोषण : बिहार सरकार गांवों में गरीबी मिटाने को लेकर कई कार्यक्रम चला रही है, जिसमें जीविका के द्वारा गांवों में समूह का गठन कर बैंकों से ऋण उपलब्ध करा कर महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं.
प्रखंड के नया बाजार स्थित जीविका कार्यालय के परिसर में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक और जीविका के संयुक्त तत्वावधान में क्रेडिट लिंकेज का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के टोपे ने की. वहीं, संचालन प्रखंड परियोजना प्रबंधक इंद्रराज आनंद ने किया. मौके पर क्षेत्रीय समन्वयक प्रभारी स्कंद कुमार सिंह, सामुदायिक समन्वयक संजीव सौरभ, मंजीत प्रसाद, मंजू देवी समेत अन्य लोग शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement