11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार विधायक के विरुद्ध बैंक अधिकारी करेंगे आंदोलन

भागलपुर : इलाहाबाद बैंक, ग्वालटोली शाखा (कटिहार) के शाखा प्रबंधक के साथ विधायक महबूब आलम द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में आइबॉक भागलपुर जिला इकाई की बैठक बैंक ऑफ इंडिया, भागलपुर शाखा में हुई. इसमें विभिन्न बैंकों के 72 अधिकारी उपस्थित हुए. बैठक में संगठन के जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने घटना की […]

भागलपुर : इलाहाबाद बैंक, ग्वालटोली शाखा (कटिहार) के शाखा प्रबंधक के साथ विधायक महबूब आलम द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में आइबॉक भागलपुर जिला इकाई की बैठक बैंक ऑफ इंडिया, भागलपुर शाखा में हुई. इसमें विभिन्न बैंकों के 72 अधिकारी उपस्थित हुए.
बैठक में संगठन के जिला सचिव प्रशांत कुमार मिश्रा ने घटना की निंदा की और विधायक के आचरण पर प्रतिरोध जताया. उन्होंने प्रस्ताव दिया कि संगठन के सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाये, जिसमें विधायक पर अविलंब कार्रवाई की मांग हो. उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारियों को सुरक्षा मिले, ताकि ग्राहकों को बैंकिंग सुविधा मिल सके.
सदस्यों ने एकमत होकर इस प्रस्ताव का समर्थन किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि आरोपी विधायक के खिलाफ कार्यवाई के लिए आइबॉक के साथ अन्य संगठनों से भी आंदोलन के लिए साथ आने को कहा जायेगा. आंदोलन कटिहार, भागलपुर सहित पूरे प्रदेश के लिए राष्ट्रीय स्तर भी आगे बढ़ाने की संभावना है. बैठक में प्रमोद सिंह, बृजेश सिंह, दिलीप कुमार ठाकुर, बीके झा, निरंजन घोष, लगनजीत दास, गुणवंत भगत, आरके राणा, नयन चौधरी, अभिनव, कंचन, दीक्षा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें