पटना. सरकार ने सात निश्चयों को पूरा करने में लापरवाही बरतने के आरोप में नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम से 12 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि सरकार ने सात निश्चयों में तीन निश्चय पूरा करने की जिम्मेवारी नगर विकास व आवास विभाग की है. इसको लेकर पूरे शहर का डाटा तैयार करने और सर्वे की जिम्मेवारी नगर निगम को मिली थी.
इसमें कंकड़बाग अंचल में कुल 38252 घरों का डाटा तैयार किया गया है, जबकि अब तक 36390 का डाटा ही अंचल कार्यालय में अपलोड किया गया है. अभी भी 1862 होल्डिंग का डाटा अधूरा है. लेकिन, कंकड़बाग अंचल पदाधिकारी नेसर्वे का काम पूरा होने की घोषणा भी कर दी.