नयी दिल्ली : नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के डीजी नवीन अग्रवाल ने बताया है कि पहलवान नरसिंह यादव के मामले में आज फैसला सुना दिया जायेगा. रियो ओलंपिक जाने के लिए भारत की ओर से 74 किलोग्राम वर्ग में में चयनित पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग टेस्ट में फेल घोषित कर दिये गये थे. हालांकि […]
नयी दिल्ली : नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के डीजी नवीन अग्रवाल ने बताया है कि पहलवान नरसिंह यादव के मामले में आज फैसला सुना दिया जायेगा. रियो ओलंपिक जाने के लिए भारत की ओर से 74 किलोग्राम वर्ग में में चयनित पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग टेस्ट में फेल घोषित कर दिये गये थे.
हालांकि उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि उनके खिलाफ साजिश की गयी है और शिविर के दौरान उनके खाने में कुछ मिलाया गया था. इस संबंध में नरसिंह यादव ने पानीपत में एफआईआर भी दर्ज कराया था. भारतीय कुश्ती संघ के चीफ ब्रिज भूषण शरण सिंह ने भी उनका साथ दिया और यह कहा था कि नरसिंह यादव के खिलाफ साजिश की गयी है. यहां तक की नरसिंह यादव के रूममेट संदीप तुलसी भी डोपिंग टेस्ट में पोजिटीव पाये गये थे.