पटना / अरवल : निगरानी की टीम ने अरवल के परासी थाने के एएसआई को 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एएसआई राजबल्लभ राम अपहरण के एक केस में परासी बाजार निवासी बैजनाथ चौधरी से 40 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे. मामला तय होने के बाद बैजनाथ चौधरी ने राजबल्लभ को आज जैसे ही पहली किश्त के रुप में बीस हजार रुपये थमाये, पहले से जाल बिछाकर बैठी निगरानी की टीम ने एएसआई को दबोच लिया. बैजनाथ चौधरी ने एएसआई की शिकायत निगरानी विभाग में कर दी थी. विभाग ने मामले की जांच की और आरोप को सही पाया उसके बाद एएसआई को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिये निगरानी ने जाल बिछाया.
अरवल में जैसे ही निगरानी द्वारा एएसआई को गिरफ्तार करने की बात फैली पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि यह जिले में तीसरी बड़ी घूसखोर के पकड़े जाने की घटना है. इससे पहले इसी जिले में आवासिय बालिक विद्यालय के प्रींसिपल और एक एमवीआई को निगरानी ने गिरफ्तार किया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक दारोगा राजबल्लभ बिना रिश्वत लिये किसी केस की फाइल को छूते तक नहीं थे. रिश्वत मिलने के बाद ही केस की पैरवी हो पाती थी.