श्रीनगर: सेना ने कश्मीर के कुपवाडा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की एक कोशिश को आज नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया. अभियान में दो जवान भी शहीद हो गये. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिकों ने दरम्यानी रात के दौरान नौगाम सेक्टर में एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधियों पर गौर किया और घुसपैठियों का सामना किया. अधिकारी ने बताया कि अभियान में दो आतंकवादी मारे गये. उन्होंने बताया अभियान में दो जवान भी शहीद हो गये जबकि एक अन्य घायल हो गये.
सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया, दो आतंकवादी मारे गये, दो जवान शहीद
श्रीनगर: सेना ने कश्मीर के कुपवाडा जिले के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की एक कोशिश को आज नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया. अभियान में दो जवान भी शहीद हो गये. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सैनिकों ने दरम्यानी रात के दौरान नौगाम सेक्टर में एलओसी […]
अधिकारी ने बताया, ‘‘मुठभेड स्थल से दो एके राइफल एक यूबीजीएल और युद्ध से सबंधित अन्य वस्तुओं को बरामद किया गया.’ इस सप्ताह यह दूसरी बडी घुसपैठ की कोशिश है जिसे सेना ने नाकाम किया है. सेना ने 26 जुलाई को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम किया था जिसमें चार आतंकवादी मारे गये थे और एक को जिंदा गिरफ्तार किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement