20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्खास्त शैलेंद्र सिंह कैसे बन सकते हैं प्रधान : मिंटू

जमशेदपुर : गाैरी शंकर राेड गुरुद्वारा के सचिव कुलदीप सिंह मिंटू ने कहा कि जिस गुरुद्वारा कमेटी से वर्षों पहले सरदार शैलेंद्र सिंह काे बर्खास्त कर दिया गया है, वे वहां के सदस्य भी नहीं हैं, ऐसे में वे प्रधान कैसे बन सकते हैं. गुरुवार काे गाैरी शंकर राेड गुरुद्वारा में आठवें गुरु श्री हरकिशन […]

जमशेदपुर : गाैरी शंकर राेड गुरुद्वारा के सचिव कुलदीप सिंह मिंटू ने कहा कि जिस गुरुद्वारा कमेटी से वर्षों पहले सरदार शैलेंद्र सिंह काे बर्खास्त कर दिया गया है, वे वहां के सदस्य भी नहीं हैं, ऐसे में वे प्रधान कैसे बन सकते हैं. गुरुवार काे गाैरी शंकर राेड गुरुद्वारा में आठवें गुरु श्री हरकिशन जी का प्रकाशाेत्सव मनाया गया था,

इस दाैरान वहां काेई चुनावी प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी. शुक्रवार काे अखबाराें के माध्यम से जब लाेगाें काे जानकारी मिली ताे उन्हाेंने इस पर एतराज जताया आैर गुरुद्वारा आैर स्कूल के कार्यालय में तालाबंदी कर दी. कुलदीप सिंह ने बताया कि 24 जुलाई काे उन्हाेंने एसडीआे काे इसकी लिखित जानकारी दे दी थी कि गुरुद्वारा में फिर से विवाद उत्पन्न किया जा रहा है. उन्हाेंने बताया कि गाैरी शंकर राेड गुरुद्वारा कमेटी के संविधान में उल्लेख है कि जाे व्यक्ति या उसके परिवार का सदस्य स्टेशन राेड गुरुद्वारा कमेटी का सदस्य हाेगा,

वह गाैरी शंकर राेड गुरुद्वारा का सदस्य नहीं हाे सकता है. सरदार शैलेंद्र सिंह स्टेशन राेड गुरुद्वारा के सदस्य हैं. इस मामले में हाईकाेर्ट का भी आदेश है कि सचिव द्वारा बनायी गयी लिस्ट के आधार पर ही आगे की सदस्यता-चुनावी प्रक्रिया काे पूरा किया जायेगा.

जांच का जिम्मा नपा पदाधिकारी काे
एसडीआे ने गुरुद्वारा मामले की जांच का जिम्मा जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी काे दिया है. मामले में जुगसलाई थाना काे भी निर्देश दिये गये है. जांच टीम के सदस्याें ने शुक्रवार काे गुरुद्वारा परिसर का दाैरा किया. मामले में जुगसलाई थाना में जल्द बैठक बुलायी जायेगी.
एसडीआे से मिले शैलेंद्र
पटना तख्त के वरीय उपाध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह ने शुक्रवार काे एसडीआे से मुलाकात कर गौरी शंकर राेड गुरुद्वारा मामले की जानकारी दी. बताया कि हाईकाेर्ट के आदेश के अनुसार नया वाेटर लिस्ट तैयार नहीं किया जा रहा है. इसलिए प्रशासन सीधे हस्तक्षेप कर सदस्यता अभियान-सत्यापन चुनावी प्रक्रिया काे संपादित करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें