हेल्थ क्लिनिक में तैनात किये गये हैं आयुष चिकित्सक
Advertisement
वकीलों-फरियादियों के लिए खुला क्लिनिक
हेल्थ क्लिनिक में तैनात किये गये हैं आयुष चिकित्सक सीवान : व्यवहार न्यायालय परिसर में आये अधिवक्ताओं व फरियादियों की चिकित्सा के लिए यहां हेल्थ क्लिनिक की शुरुआत हुई है. यहां लोगों की स्वास्थ्य सेवा के लिए एक चिकित्सक की तैनाती की गयी है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार सिंह ने कचहरी परिसर में […]
सीवान : व्यवहार न्यायालय परिसर में आये अधिवक्ताओं व फरियादियों की चिकित्सा के लिए यहां हेल्थ क्लिनिक की शुरुआत हुई है. यहां लोगों की स्वास्थ्य सेवा के लिए एक चिकित्सक की तैनाती की गयी है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार सिंह ने कचहरी परिसर में अस्पताल खोलने की मांग करते हुए सिविल सर्जन को चार माह पूर्व पत्र लिखा था. इसके आलोक में यहां स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है, जहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,
लकड़ी नबीगंज के चिकित्सक अरुण कुमार वर्मा की प्रतिनियुक्ति की गयी है. साथ ही आदेशपाल के पद पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रहे वाल्मीकि सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. किशोर न्यायालय की बगल में स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है. लोक अदालत का कार्यालय अपने नये भवन में चले जाने के बाद खाली हुए कक्ष में अस्पताल खोला गया है, जहां मरीजों को सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक स्वास्थ्य सेवा मिलनी है.
संसाधनों के अभाव में हो रही परेशानी: कचहरी परिसर में खुले अस्पताल की खास बात यह है कि उद्घाटन की कोई औपचारिकता तक नहीं हुई. लिहाजा यहां कोई बोर्ड या बैनर नहीं लगा है, जिससे कि अस्पताल की पहचान हो सके. इसके अलावा पंजिका रजिस्टर, परची लिखने के कागजात व दवा तक उपलब्ध नहीं है. इस संबंध में तैनात चिकित्सक अरुण कुमार वर्मा का कहना है कि दवा व अन्य सामग्रियों के लिए सिविल सर्जन को पत्र लिखा गया है. हालांकि, अब तक कोई सामग्री प्राप्त नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement