महाराजगंज : अनुमडंल क्षेत्र के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न बैंकों की शाखाएं शुक्रवार को बंद रहीं. इसकी मुख्य वजह बैंक कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले जाना रही.
इससे पैसे का लेन-देन नहीं हो सका. ग्रामीण क्षेत्र में भी बैंक बंद का असर रहा. बैंक की बंदी से खास कर व्यवसायी वर्गों पर इसका ज्यादा असर रहा कि पैसे का ट्रांजैक्शन नहीं होने से सामान की खरीदारी पर ग्रहण लगा रहा. स्थानीय बाजार में भी इसका असर देखा गया. इधर, बैंक बंद रहने से निबंधन विभाग के काम-काज पर व्यापक प्रभाव पड़ा. बैंक बंद रहने से चालान जमा करना मुश्किल हो गया था. बैक में चालान जमा नहीं होने से लोगों का निबंधन कार्य नहीं हो सका.