मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी के छह वर्षीय बेटे अयान ने एक वीडियो के जरिए पहली बार स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस वीडियो में वह बाघ को बचाने का संदेश दे रहे हैं. इस वीडियो में अयान अन्य बच्चों के साथ पशु जीवन और पर्यावरण रक्षा के महत्व पर जोर देते दिख रहे हैं.
इमरान ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा ‘ अयान ने छह साल की उम्र में स्क्रीन पर पहली बार अपनी मौजूदगी दर्ज कराई…मैंने भी पहली बार इसी उम्र में कैमरे का सामना किया था.’
Ayaan makes his first appearance on screen at the age of 6…The same age as I was when I first faced the camera! pic.twitter.com/aKfac4sHV8
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) July 29, 2016
.@deespeak @sahil_sangha bravo guys… See my babycub support the save the tiger cause.https://t.co/gwIapGUOeL
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) July 29, 2016
इस लघु फिल्म का निर्माण अभिनेत्री दिया मिर्जा की कंपनी ‘बॉर्न फ्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ ने किया है. वीडियो का मकसद बच्चों के जरिए ‘बाघ एवं पर्यावरण संरक्षण’ के संबंध में एक सरल और महत्वपूर्ण संदेश लोगों तक पहुंचाना है.