15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यपालक सहायकों ने विधायक से किया विस में आवाज उठाने का आग्रह

दाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर प्रखंड के कार्यपालक सहायकों ने क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा को अपनी गंभीर समस्याओं से संबंधित आवेदन देकर उनसे उन समस्याओं को विधानसभा में उठाने का आग्रह किया है. बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ की दाउदनगर शाखा की ओर से विधायक को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि आरटीपीएस, बिजली […]

दाउदनगर (अनुमंडल). दाउदनगर प्रखंड के कार्यपालक सहायकों ने क्षेत्रीय विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा को अपनी गंभीर समस्याओं से संबंधित आवेदन देकर उनसे उन समस्याओं को विधानसभा में उठाने का आग्रह किया है. बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ की दाउदनगर शाखा की ओर से विधायक को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि आरटीपीएस, बिजली विभाग, इंदिरा आवास, खाद्य आपूर्ति, मनरेगा, लोक शिकायत निवारण, डीसीएलआर समेत कई विभागों में कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति सरकार द्वारा की गयी थी. आशीष कुमार, तमरेज आलम, तृप्ति सुमन, सूर्येंद्र कुमार भारतीय, माधुरी कुमारी, मृत्युंजय कुमार द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन में कार्यपालक सहायकों ने पांच सूत्री समस्याओं से विधायक को अवगत कराया है.
आवेदन में प्रतियोगिता परीक्षा से उत्तीर्ण होकर नियुक्त हुए कार्यपालक सहायकों को नियमित करने, मानदेय 25 हजार करने, सरकारी स्तर पर कंप्यूटर सेट व प्रिंटर देने, इसके खराब होने पर कार्यालय की ओर से मरम्मत करवाने तथा आरटीपीएस कार्यालय में अत्यधिक भीड़ व अधिक संख्या में आवेदन जमा होने के कारण तत्काल काउंटर को एक से बढ़ा कर दो करने की आवश्यकता जतायी गयी है. आशीष ने बताया कि यह आवेदन विधायक के पुत्र व मुखिया कुणाल प्रताप को सौंपा गया और विधानसभा में आवाज उठाने का अनुरोध किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें