हल्दिया : पश्चिम बंगाल के हल्दिया में बागान से अमरूद चोरी करने के आरोप में छह वर्षीय बच्चे को एक पेड़ से बांध कर पीटे जाने की घटना प्रकाश में आया है. इतना ही नहीं बच्चे के सिर के बाल भी मुंडवा दिये गये. यह घटना रामनगर इलाके के पश्चिम बागपुर की है. घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने गांव में होने वाली सालिसी सभा में आरोपितों को सजा दिये जाने की मांग की, लेकिन वहां कोई फायदा नहीं मिला.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पिता की मृत्यु के बाद से ही सैयदपुर प्राथमिक विद्यालय के कक्षा दो का छात्र आमिर साहा अपनी मां उसिमन बीबी के साथ बागपुर स्थित मामा के घर में रहता है. मंगलवार की सुबह मां के काम पर जाने के बाद आमिर अपने एक दोस्त के साथ स्कूल नहीं जाकर गीता माझी नामक एक महिला के बागान में घूस गया. वहां अमरूद तोड़ने पर गीता के दो बेटों ने उसे पकड़ लिया. आमिर का दोस्त भागने में कामयाब रहा.
आरोप के अनुसार गीता के बेटों ने अामिर को एक पेड़ से बांध कर जमकर पिटाई की. साथ ही उसके सिर के बाल मुंडवा दिये. शाम होने के बाद भी जब आमिर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. आरोप के अनुसार आमिर को पेड़ से बंधा देख जब परिजनों ने विरोध किया तो उनसे भी मारपीट की गयी. किसी तरह से आमिर को घर लाया गया.
इस घटना के विरोध में परिजन ग्राम पंचायत के सदस्य सुभाष शीट से पास पहुंचे.सालिसी सभाके माध्यम से भी जब मसला नहींसुलझा तो परिजन स्थानीयथानेपहुंचे.परिजनों ने आरोप लगायाकि मामलेकी शिकायत स्थानीय थानेनेदर्ज करने से इनकारकरदिया.हालांकिपुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इस बारे में कांथि महकमा की पुलिस अधिकारी इंदिरा मुखर्जी से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह घटना से अनभिज्ञ हैं. उन्हाेंने मामले की जांच का जरूर आश्वासन दिया है.