27 फरवरी 2015 को माधोपुर ग्रामीण बैंक में पिस्तौल के बल पर लूटा था सात लाख रुपये
Advertisement
बैंक लूट कांड के अभियुक्त को भागलपुर से लाया
27 फरवरी 2015 को माधोपुर ग्रामीण बैंक में पिस्तौल के बल पर लूटा था सात लाख रुपये जमुई : 27 फरवरी 2015 को माधोपुर ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर सात लाख की नगदी के लूट मामले में कई कांडों के दुर्दात अपराधी कन्हाई उर्फ कन्हैया यादव को भागलपुर जेल से जमुई लाया […]
जमुई : 27 फरवरी 2015 को माधोपुर ग्रामीण बैंक में दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर सात लाख की नगदी के लूट मामले में कई कांडों के दुर्दात अपराधी कन्हाई उर्फ कन्हैया यादव को भागलपुर जेल से जमुई लाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच चंद्रमंडीह थाना के उक्त मामले में एसीजेएम द्वितीय अजीत कुमार सिंह की अदालत में पेश किया गया.
कन्हाई यादव इस समय भागलपुर मंडल कारा में मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के एक मामले समेत भागलपुर के कोतवाली एवं अन्य थाना क्षेत्र के कुल 6 कांडों में जेल में था. जानकारी के अनुसार इस मामले में तफ्तीश के दौरान पुलिस ने कई अपराधियों को पकड़ा था. उनमें से एक के बयान पर कन्हाई की पहचान लुटेरे के रूप में हुई और उसे भागलपुर मंडलकारा से जमुई न्यायालय में
उपस्थापित कराया गया.विदित हो कि 27 फरवरी 2015 को दिन में करीब 10:30 बजे बैंक खुलते ही बैंक मैनेजर विनय कुमार सिंह अपने अन्य बैंककर्मियों के साथ बैंक के कार्य में जुट गये थे. तभी अचानक मुख्य गेट से अपराधी पिस्तौल लेकर बैंक में प्रवेश कर गये. कैशियर एवं अन्य बैंककर्मियों को कब्जे में लेने के बाद मैनेजर को स्ट्रांग रूम में ले गया और स्ट्रांग रूम तथा कैश काउंटर पर उपलब्ध सभी नगदी को लूट कर फरार हो गया था.
लुटेरों ने उक्त घटना में बैंक से सात लाख 8 हजार 629 रुपया लूटा था. बैंक लुटेरों ने सभी बैंक कर्मियों से मोबाइल भी छीन कर उन्हें स्ट्रांग रूम में बंद कर फरार हो गया था. इस मामले में चार अपराधियों के खिलाफ मैनेजर के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement