Advertisement
7 नये रिसर्च का पेटेंट करायेगी आरएसबी
जमशेदपुर: आदित्यपुर में सिर्फ 15 लोगों के साथ 500 वर्ग फीट की कंपनी संचालित करने के बाद देश और विदेश में अपनी ख्याति कमाने वाली आरएसबी ने सात नये रिसर्च करने में कामयाबी पायी है. इससे दुनिया में ट्रांसमिशन के क्षेत्र में मार्केट लीडर बनने की ओर कंपनी अग्रसर हो जायेगी. इसके पेटेंट के लिए […]
जमशेदपुर: आदित्यपुर में सिर्फ 15 लोगों के साथ 500 वर्ग फीट की कंपनी संचालित करने के बाद देश और विदेश में अपनी ख्याति कमाने वाली आरएसबी ने सात नये रिसर्च करने में कामयाबी पायी है. इससे दुनिया में ट्रांसमिशन के क्षेत्र में मार्केट लीडर बनने की ओर कंपनी अग्रसर हो जायेगी. इसके पेटेंट के लिए आवेदन दे दिया गया है. इसके अलावा नये मार्केट की तलाश भी कंपनी की ओर से की जा रही है, ताकि मेक इन इंडिया के सपने को शत-प्रतिशत साकार करें.
आरएसबी के मैनेजिंग डायरेक्टर एसके बेहरा ने बताया कि वर्तमान में देश की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हुई और ऑटोमोटिव सेक्टर में तेजी से उछाल आया है. श्री बेहरा ने बताया कि कंपनी वर्तमान में तीन चीजों पर ही ध्यान देना चाहती है. तकनीकी को विकसित करना, क्वालिटी के साथ किसी तरह का कोई समझौता नहीं और मार्केटिंग पर जोर होगा, ताकि उनकी कंपनी का अधिकार 90 फीसदी से भी ज्यादा बाजार पर रहे और अपने सारे प्रतिस्पर्धी कंपनियों से आगे रहें.
विदेशों में पहले से बेहतर हुआ है बाजार. प्रभात खबर से बातचीत करते हुए एसके बेहरा ने बताया कि विदेशों में पहले से बाजार काफी बेहतर हुआ है. मैक्सिको हो या फिर यूएसए हर जगह पहले से बेहतर मुनाफा है. भारत में मुनाफा कम है, लेकिन यहां से सबका लगाव है और निश्चिततौर पर यह कंपनी तेजी से विकसित होगी और ट्रांसमिशन के सेक्टर में नये बाजार भी आने वाले दिनों में बनने वाले हैं.
‘मेक इन झारखंड का सपना जरूर साकार होगा’
सीआइआइ के ईस्टर्न काउंसिल के प्रभावी सदस्य एसके बेहरा इन दिनों झारखंड में निवेश लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ श्री बेहरा बेंगलुरू के दोनों रोड शो में हिस्सा ले चुके हैं. अपने अनुभवों के बारे में बताते हुए श्री बेहरा ने कहा कि मेक इन झारखंड के सपने को साकार करने से नहीं रोका जा सकता है. मुख्यमंत्री और पूरी सरकार जिस तरह से लगातार मेहनत कर रही है और रास्ता की तलाश कर रही है और लोगों का रुझान आ रहा है, इससे लगता है कि काफी निवेश यहां आयेगा. उद्यमियों व व्यवसायियों में नया निवेश के प्रति रुझान बढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement