19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेपेटाइटिस डे : कहीं जागरूकता रथ, तो कहीं नि:शुल्क जांच

पटना : हेपेटाइटिस एक जानलेवा बीमारी है. हेपेटाइटिस बी एवं सी से सबसे अधिक लोगों की मौत हो रही है. विश्व में इस रोग से प्रत्येक साल 520 मिलियन लोग प्रभावित होते हैं. भारत में एक लाख लोगों की मौत हो जाती है. यह कहना है पद्मश्री डॉ विजय प्रकाश का. विश्व हेपेटाइटिस दिवस के […]

पटना : हेपेटाइटिस एक जानलेवा बीमारी है. हेपेटाइटिस बी एवं सी से सबसे अधिक लोगों की मौत हो रही है. विश्व में इस रोग से प्रत्येक साल 520 मिलियन लोग प्रभावित होते हैं. भारत में एक लाख लोगों की मौत हो जाती है. यह कहना है पद्मश्री डॉ विजय प्रकाश का. विश्व हेपेटाइटिस दिवस के मौके पर पीएमसीएच, आइजीआइएमएस के अलावा कई प्राइवेट अस्पतालों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गुरुवार को डॉ विजय प्रकाश ने हेपेटाइटिस जागरूकता रथ को रवाना भी किया.
उन्होंने बताया कि इस गंभीर बीमारी से लोग बचे इसके लिए रथ रवाना किया गया है. तीन दिन तक यह पटना में चलेगी और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकार बीमारी के प्रभाव और इसके बचाव के बारे में बतायेंगे.
वहीं कमलेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम के मौके पर पीएमसीएच में निशुल्क 100 लोगों का हेपेटाइटिस जांच किया गया और दवाएं वितरण का गयीं. वहीं इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्टोइंट्रोलाॅजी व आइजीआइएमएस के गैस्ट्रोमेडिसिन विभाग की ओर से हेपेटाइटिस दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया. डॉ मनीष मंडल ने बताया कि बिहार में यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बीमारी से बचने के लिए निशुल्क टीका, दवा वितरण किया जा रहा है.
लेकिन इसे बड़े पैमाने पर करने की जरूरत है. पारस एचएमआरआइ अस्पताल ने भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें डॉ विजय शंकर ने हेपेटाइटिस से होने वाली गंभीर बीमारी पर चर्चा की. आरोग्य बचपन के डॉ एसबी कुमार ने बताया कि बच्चों में भी हेपेटाइटिस का खतरा बना रहता है. कई ऐसे बच्चे हैं जिनमें यह जन्मजात होती हैं तो कुछ में यह बाद में होती हैं. ऐसे में हमेशा ट्रीटमेंट करना चाहिए. एशियन लीवर फाउंडेशन व रोटरी चाणक्या की ओर से आइएमए हाल में कार्यक्रम आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन न्यायाधीश मिहिर कुमार झा ने किया.
उन्होंने कहा कि लोगों को हेपेटाइटिस का टीका लेना चाहिए. वहीं वक्ता डॉ. अनिल अरोड़ा ने लीवर के कार्य व उसमें होने वाली बीमारियों के बारे में बताया. डॉक्टरों ने आइएमए हाल से कारगिल चौक तक जागरूकता पदयात्रा निकाला. वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील सिंह ने कहा कि अगर आंख में पीलापन, दर्द, भारीपन है, तो हेपेटाइटिस का खतरा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें