जगदीशपुर : प्रखंड की सैनो पंचायत मे सरपंच पद के चुनाव में गुरुवार को 53 प्रतिशत मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सबसे अधिक 73 प्रतिशत मतदान सैनो गांव के बूथ संख्या 190 पर तथा सबसे कम 36 प्रतिशत मतदान भी सैनो में ही बूथ संख्या 188 पर हुआ
. मतदान को लेकर लोगों में कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा था. लोग एक एक कर आते रहे और मत डाल कर निकलते रहे. चुनाव के दौरान सभी नौ पोलिंग मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट स्थिति पर नजर रख रहे थे. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता भी लगातार विभिन्न बूथों पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे थे. चुनाव समाप्ति के साथ ही सरपंच पद के सभी छह प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम मे बंद हो गये. इवीएम को प्रखंड के ट्राइसेम भवन में बनाये गये स्ट्रांग रूम मे सील कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि अब मतगणना 30 जुलाई को होगी.