हाजीपुर : महुआ रोड पर सदर थाना क्षेत्र के बेरई गांव के निकट एक ट्रक और एक डंपर की भीषण टक्कर हो गयी. इस घटना में एक ट्रक का उपचालक और दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं. घटना की सूचना पर पहुंची सदर थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त ट्रक और डंपर के ड्राइवर और उपचालक को घंटों मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया.
सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर दिया गया है. घटना में शामिल बिदुपुर निवासी प्रभात पासवान, रसलपुर गांव निवासी दिनेश राय और गोरौल निवासी विजय कुमार को गाड़ियों में फंसी हालत से बाहर निकलने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घटना के संबंध में बताया गया है कि हाजीपुर से ट्रक महुआ के लिए चला था और डंपर हाजीपुर की ओर आ रहा था. बरई गांव के निकट मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही अचानक जोरदार टक्कर हो गयी. ट्रक और डंपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और तीनों ड्राइवर और उपचालक फंस कर बुरी तरह जख्मी हो गया. उन्हें निकाल कर पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां से उनको पटना रेफर कर दिया गया है.