हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर मेंआज सीजेएम कोर्ट में बसपा प्रमुख मायावती समेत पार्टी के चार नेताओं के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया. कोर्ट में दायर मुकदमा में मायावती के आलावा बसपा के महासचिव, यूपी बसपा अध्यक्ष समेत दो अन्य पार्टी के बड़े नेताओं का नाम शामिल है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बसपा के इन सभी नेताओं पर उत्तर प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की मां, बहन और बेटी पर अशोभनीय टिप्पणी करने का आरोप है. कोर्ट में सुनवाई के बाद थाने मेंमामला दर्ज करने का आदेश दिया है. भाजपा के स्थानीय नेता अजीत सिंह ने कोर्ट में धारा 153ए ,153बी, 295ए, 506/34,120 बी भा.द.बी. एवं धारा 16 पास्को एक्ट 2012 के तहत परिवाद दायर किया है.
गौर हो कि भाजपा के निष्कासित नेता दयाशंकर ने मायावती पर अमर्यादित भाषा का उपयोग करतेहुए टिप्पणी की थी. जिसके बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने दयाशंकर के परिवार के खिलाफ प्रदर्शन करने के साथ-साथ अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था. इस विरोध के बाद से दयाशंकर की पत्नी स्वाति की तबीयत भी बिगड़ गयी थी और इलाज के लिए उन्होंने अस्पताल में भरती होना पड़ा.