14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर मैंने अपनी भूमिका निभायी : मिश्रा

जमैका : भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा ने पहले टेस्ट में भले ही ज्यादा विकेट नहीं चटकाये हों लेकिन इस लेग स्पिनर ने कहा कि उन्होंने एक छोर से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर अपनी भूमिका अच्छी तरह निभायी. मिश्रा ने पहली पारी में दो विकेट चटकाये जबकि दूसरी पारी में एक ही विकेट प्राप्त […]

जमैका : भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा ने पहले टेस्ट में भले ही ज्यादा विकेट नहीं चटकाये हों लेकिन इस लेग स्पिनर ने कहा कि उन्होंने एक छोर से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर अपनी भूमिका अच्छी तरह निभायी. मिश्रा ने पहली पारी में दो विकेट चटकाये जबकि दूसरी पारी में एक ही विकेट प्राप्त कर सके. आफ स्पिनर ने सात विकेट झटके जिससे भारत ने पारी और 92 रन से बडी जीत दर्ज कर सीरीज में 1 . 0 से बढत बना ली.

हरियाणा के इस लेग स्पिनर ने कहा, ‘‘हम सभी कोशिश कर अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं और मैं बस यही करने की कोशिश कर रहा था. विकेट हासिल करना आपके हाथों में नहीं होता. कभी कभार साझेदारी बन जाती है और आपको प्रत्येक छोर से दबाव बनाना होता है. ” मिश्रा ने भारत की पहली पारी में अर्धशतक जडा था. उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मैंने एक छोर से यही करने का प्रयास किया जबकि अन्य गेंदबाज दूसरे छोर से विकेट प्राप्त कर रहे थे। पहली पारी में ऐसा तेज गेंदबाजों ने किया जबकि दूसरी पारी में अश्विन ने। तब मेरी भूमिका दबाव बनाये रखने और गेंदबाजी करते रहने की थी. उम्मीद है कि मैं अगले मैच में कुछ और विकेट हासिल करुंगा. ”

मिश्रा ने कहा, ‘‘अश्विन के साथ बल्लेबाजी करते हुए हमने 100 से ज्यादा रन की भागीदारी निभायी जिससे हम 550 से ज्यादा रन का स्कोर बना सके. इसलिए इससे भी वेस्टइंडीज पर अतिरिक्त दबाव बन गया था। जैसा कि मैंने कहा, यह एकजुट प्रयास था और मैंने पहले टेस्ट में जो कुछ भी किया, उससे मैं पूरी तरह से संतुष्ट हूं. इस समय हम लय में हैं और सब चीजें सही चल रही हैं. हमें आगे इसी लय में बढना होगा. ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें