21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलकुंडा ग्राम पंचायत पर तृणमूल का कब्जा

रुपनारायणपुर : सालानपुर पंचायत समिति अंतर्गत फूलबेड़िया बोलकुंडा ग्राम पंचायत पर बुधवार को तृणमूल ने कब्जा जमा लिया. छह सदस्यों वाले इस पंचायत में प्रधान छोटन बाउरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. बुधवार को मतदान की प्रक्रिया में माकपा सदस्य उपस्थित नहीं हुए. चार सदस्यों की मंजूरी से मामोनी बाउरी को प्रधान नियुक्त […]

रुपनारायणपुर : सालानपुर पंचायत समिति अंतर्गत फूलबेड़िया बोलकुंडा ग्राम पंचायत पर बुधवार को तृणमूल ने कब्जा जमा लिया. छह सदस्यों वाले इस पंचायत में प्रधान छोटन बाउरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. बुधवार को मतदान की प्रक्रिया में माकपा सदस्य उपस्थित नहीं हुए.
चार सदस्यों की मंजूरी से मामोनी बाउरी को प्रधान नियुक्त किया गया. चुनाव अधिकारी के रुप में बीडीओ आकांक्षा भास्कर पंचायत कार्यालय में उपस्थित थी. पंचायत समिति अध्यक्ष श्यामल मजूमदार, तृणमूल प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अरमान , धरम कर्मकार आदि सक्रिय थे. पंचायत पर कब्जा के बाद तृणमूल सदस्यों ने जम कर गुलाल खेला. वर्ष 2013 में पंचायत चुनाव में सालानपुर पंचायत समिति अंतर्गत ग्यारह ग्राम पंचायतों में से तीन पर तृणमूल, दो पर कांग्रेस, चार पर माकपा ने कब्जा किया और दो पंचायत त्रिशंकु बनी. त्रिशंकु बनी एक पंचायत बासूदेवपुर जेमारी पर नाटकीय तरीके से तृणमूल ने कब्जा किया.
कुछ माह पूर्व तृणमूल ने सामडी ग्राम पंचायत को अपने दखल में लिया. छह सदस्यों वाले फूलबेड़िया बोलकुंडा ग्राम पंचायत में तीन माकपा, एक फारवर्ड ब्लॉक और दो तृणमूल के सदस्य थे. पंचायत वाम मोर्चा के कब्जे में थी. तृणमूल ने फारवर्ड ब्लॉक सदस्य व उपप्रधान शिल्पी चटर्जी को तृणमूल में शामिल कर प्रधान छोटन बाउरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला दिया. बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होना था. इस बीच तृणमूल ने माकपा की एक सदस्य मामोनी बाउरी को अपने में शामिल कर छह सदस्यों वाली पंचायत में अपनी संख्या चार कर ली. अविश्वास प्रस्ताव का मतदान का समय ग्यारह बजे चुनाव अधिकारी के रुप में बीडीओ सुश्री भास्कर पंचायत कार्यालय पहुंच गयी. दोपहर एक बजे तक माकपा के किसी सदस्य के न आने पर तृणमूल की निर्विरोध जीत हो गयी.अनुसूचित जाति संरक्षित प्रधान का सीट होने के कारण मामोनी बाउरी प्रधान बनी.
सीएम ने पूर्व राष्ट्रपति कलाम को दी श्रद्धांजलि: कोलकाता. ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पहली पुण्यतिथि बुधवार को देश भर में मनायी गयी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पूर्व राष्ट्रपति कलाम को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि भारत के महान व दूरदर्शी एपीजे कलाम को उनकी पहली पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें