19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने निकाली रैली, शराब की भट्ठियां भी तोड़ीं

पांच गैलन महुआ शराब व महुआ किया नष्ट रजौली : थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत के गोपालपुर में जीविका की महिलाओं द्वारा शराबबंदी को लेकर रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व जीविका के सीएम रीणा कुमारी, सिंकी कुमारी ने किया. रैली में दो सौ महिलाओं ने हिस्सा लिया. चितरकोली पंचायत के गढ़ दिबौर, टिलवा पर […]

पांच गैलन महुआ शराब व महुआ किया नष्ट
रजौली : थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत के गोपालपुर में जीविका की महिलाओं द्वारा शराबबंदी को लेकर रैली निकाली गयी. रैली का नेतृत्व जीविका के सीएम रीणा कुमारी, सिंकी कुमारी ने किया. रैली में दो सौ महिलाओं ने हिस्सा लिया. चितरकोली पंचायत के गढ़ दिबौर, टिलवा पर करीब आधा दर्जन गांवों में घूम-घूम कर शराब नहीं बनाने व नहीं पीने के लिए लोगों को समझाया.
सीएम सिंकी कुमारी ने महिलाओं को शराब से होने वाली बीमारी के बारे में बताया. साथ ही, महिलाओं को बताया कि शराब पीने से हमारा घर परिवार किस तरह बरबाद होता है. रैली में शामिल महिलाओं ने ग्रामीण महिलाओं से अनुरोध किया कि अगर आपके क्षेत्र में अवैध महुआ शराब का निर्माण होने की जानकारी हो तो हमलोगों को जरूर दें, ताकि इस जहर से लोगों को निजात मिले और स्वस्थ जीवन जीये.
जीविका की महिलाओं की शराबबंदी को लेकर गढ़ दिबौर व टिलवा पर आदि गांवों में रैली पहुंची, तो गांव की महिलाओं ने कुछ घरों में अवैध महुआ शराब निर्माण होने की जानकारी दी.
तब जीविका की महिलाओं ने वैसे घरों में जांच की, जहां से 100 लीटर अवैध महुआ शराब व पांच गैलन महुआ बरामद किया. उसके बाद बरामद महुआ शराब व महुआ को नष्ट कर दिया गया. जब जीविका समूह की महिलाओं का इस दौरान अवैध शराब निर्माण में लगे लोगों से झड़प भी हो गयी. फिर भी महिलाओं ने शराब बनाने की भट्ठियों को तोड़ डाला. भीड़ देख कर शराब निर्माण में लगे लोग उलझना उचित नहीं समझा और वहां से फरार हो गये. मौके पर बबीता देवी, माया कुमारी, सीता देवी, पार्वती देवी सहित सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें