17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच टीम ने रेलकर्मियों को दे दी क्लीन चिट

राजेंद्र नगर में ट्रेन से कटने का मामला पूरी घटना को विधि-व्यवस्था से जुड़ा बताया पटना : पिछले सप्ताह शुक्रवार की शाम एनएमसीएच के सामने रेलवे लाइन क्रॉस करते समय कैमूर का छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद करीब पांच घंटों तक स्थानीय लोगों के साथ-साथ […]

राजेंद्र नगर में ट्रेन से कटने का मामला
पूरी घटना को विधि-व्यवस्था से जुड़ा बताया
पटना : पिछले सप्ताह शुक्रवार की शाम एनएमसीएच के सामने रेलवे लाइन क्रॉस करते समय कैमूर का छात्र ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद करीब पांच घंटों तक स्थानीय लोगों के साथ-साथ छात्रों ने काफी हंगामा किया और पत्थरबाजी की.
साथ ही साउथ बिहार एक्स के एक एसी बोगी में आग भी लगा दी. घटना को लेकर डीआरएम आरके झा ने निर्देश पर जांच टीम गठित की गयी, जिसने बुधवार को अपनी रिपोर्ट डीआरएम को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में रेलवे अधिकारियों काे क्लीन चिट देते हुए बताया गया कि पूरी घटना विधि-व्यवस्था से जुड़ी है.
बैरिकेडिंग के बावजूद छात्र कर रहा था लाइन क्राॅस : रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस स्थल पर छात्र ट्रेन की चपेट में आया, वहां स्थानीय लोगों ने अवैध तरीके से क्राॅसिंग बनाया है.
इस क्राॅसिंग को रोकने के लिए रेवले की ओर से बैरिकेडिंग किया गया है. इसके बावजूद स्थानीय लोगों के साथ-साथ आसपास के लॉज में रहनेवाले छात्र भी रेलवे लाइन क्राॅस करते है. इसमें छात्र की लापरवाही है, जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसा के बाद रेलवे को दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है. जांच टीम ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि एक एसी बोगी आधी जल गयी है. साथ ही छह एसी बोगियों की सभी खिड़कियां को तोड़ दिया गया. एसी बोगी रद्द करने से करीब साढ़े तीन सौ यात्रियों ने टिकट रिफंड किया. इससे रेलवे को दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.
दोषियों को चिह्नित कर रहा प्रशासन
सोमवार की रात बक्सर-वरुणा के बीच पंजाब मेल का इंजन पटरी से उतरने के मामले में दानापुर रेल मंडल के डीआरएम आरके झा के निर्देश पर सीनियर डीएसओ की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गयी है. जांच टीम मंगलवार को घटना स्थल पर गयी और बक्सर स्टेशन पर कार्यरत रेलवे अधिकारियों के साथ-साथ ट्रेन में सवार यात्रियों से पूछताछ की. इस आधार पर बुधवार को रिपोर्ट तैयार करने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें