सन्हौला : सन्हौला-धोरैया मुख्य सड़क पर भुड़िया पुल के नीचे मंगलवार को सड़क हादसे में जख्मी हुई महिला किरण देवी (32) की अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो गयी. इस हादसे में उसके पुत्र मनीष कुमार (08) की मौके पर ही मौत हो गयी थी. हादसे में घायल किरण देवी की पुत्री पायल (03) की हालत अब खतरे से बाहर है.
इस हादसे ने पूर्णिया जिला के रूपौली थाना क्षेत्र के जमरा गांव निवासी निवासी रामचंद्र सिंह से उनका हंसता-खेलता परिवार छीन लिया. बुधवार को थाना परिसर में परिजनों के की भीड़ लगी रही. सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. मां-बेटे का एक साथ पोस्टमार्टम हुआ और इसके बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया. क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल, धक्का मारने वाले ट्रक और गिरफ्तार ट्रक के खलासी मातिहारी निवासी राजन कुमार को थाना में रखा गया है.