9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनीष की मौत के बाद घायल मां ने भी तोड़ दिया दम

सन्हौला : सन्हौला-धोरैया मुख्य सड़क पर भुड़िया पुल के नीचे मंगलवार को सड़क हादसे में जख्मी हुई महिला किरण देवी (32) की अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो गयी. इस हादसे में उसके पुत्र मनीष कुमार (08) की मौके पर ही मौत हो गयी थी. हादसे में घायल किरण देवी की पुत्री पायल […]

सन्हौला : सन्हौला-धोरैया मुख्य सड़क पर भुड़िया पुल के नीचे मंगलवार को सड़क हादसे में जख्मी हुई महिला किरण देवी (32) की अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो गयी. इस हादसे में उसके पुत्र मनीष कुमार (08) की मौके पर ही मौत हो गयी थी. हादसे में घायल किरण देवी की पुत्री पायल (03) की हालत अब खतरे से बाहर है.

इस हादसे ने पूर्णिया जिला के रूपौली थाना क्षेत्र के जमरा गांव निवासी निवासी रामचंद्र सिंह से उनका हंसता-खेलता परिवार छीन लिया. बुधवार को थाना परिसर में परिजनों के की भीड़ लगी रही. सभी का रो-रो कर बुरा हाल था. मां-बेटे का एक साथ पोस्टमार्टम हुआ और इसके बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार किया. क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल, धक्का मारने वाले ट्रक और गिरफ्तार ट्रक के खलासी मातिहारी निवासी राजन कुमार को थाना में रखा गया है.

बता दें कि गोड्डा जिला (झारखंड) के बसंतराय थाना क्षेत्र के परहड़िया गांव निवासी उत्तम सिंह (30) बाइक से अपनी बहन किरण देवी, भांजा मनीष और भांजी पायल कुमारी को गांव से लेकर डॉक्टर के यहां सन्हौला आ रहा था. भुड़िया पुल के नीचे पीछे से आ रहे एक छर्री लदे ट्रक ने बाइक को जारदार ठोकर मार दी. इससे असंतुलित होकर बाइक पलट गयी. किरण देवी, मनीष और पायल सड़क पर गिर गये. बालक मनीष को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें