विश्वविद्यालय परिसर को छूने लगा गंगा का पानी
Advertisement
गंगा किनारे बसे शहर की ओर बढ़ रहा पानी
विश्वविद्यालय परिसर को छूने लगा गंगा का पानी पानी बूढ़ानाथ पार्क व मशानी काली के पास पहुंचा भागलपुर : गंगा किनारे बसे शहर की ओर गंगा का पानी बढ़ना शुरू हो गया है. इससे इन इलाका के लोगों में भय बढ़ गया है. खास कर रात्रि में सांप-बिच्छू व अन्य जहरीले जीव-जंतु का. गंगा जल […]
पानी बूढ़ानाथ पार्क व मशानी काली के पास पहुंचा
भागलपुर : गंगा किनारे बसे शहर की ओर गंगा का पानी बढ़ना शुरू हो गया है. इससे इन इलाका के लोगों में भय बढ़ गया है. खास कर रात्रि में सांप-बिच्छू व अन्य जहरीले जीव-जंतु का. गंगा जल स्तर में अब थोड़ी सी वृद्धि हुई तो तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में गंगा का पानी घुसना तय है. विश्वविद्यालय परिसर से निकले हथिया नाला का पानी स्थिर हो गया है. पीजी गर्ल्स छात्रावास में पानी भरने की संभावना बढ़ गयी है. दरवान जगन्नाथ झा बताते हैं कि पहले भी यहां पर गंगा का जल स्तर बढ़ने पर पानी आया था. लड़कियों को हॉस्टल खाली करना पड़ा था. इस बार भी नाले में पानी भर चुका है. लड़कियों में भय व्याप्त है कि कहीं यहां फिर पानी नहीं भर जाये और कुछ दिनों के लिए हॉस्टल खाली करना पड़े.
किलाघाट में डूबा चचरी पुल: किलाघाट में चचरी पुल डूब गया है. इससे शंकरपुर दियारावासियों को नाव से अपने गांव जाना पड़ता है. दियारा में केवल सब्जी की फसल डूबी है, लेकिन मकान व खटाल पानी से अछूता है. यहां के लक्ष्मण महतो बताते हैं कि गंगा में पानी अभी स्थिर है, लेकिन आसमान में छाये बादल से हमेशा डर बना रहता है कि कब पानी बढ़ेगा और पूरा गांव खाली करना पड़ेगा.
बूढ़ानाथ पार्क को छूने लगा है गंगा पानी : बूढ़ानाथ मंदिर के समीप स्थित पार्क में पानी घुसा तो नहीं है, लेकिन बाउंड्री लाइन को पानी छूने लगा है. मंदिर प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी जल स्तर बढ़ने पर पानी भरा था. अभी तो जुलाई माह ही है. पहले अगस्त-सितंबर में पानी आया था. सखीचंद घाट के समीप के नाले में पानी भर चुका है. बमबम ठाकुर ने बताया कि नाले में पानी बढ़ने व बदबू से रात में नींद नहीं आती है. जहरीले जीव-जंतु का भय बढ़ गया है. एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, हनुमान घाट, मुसहरी घाट आदि पर लोगों को सीढ़ी पर ही स्नान करना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement