7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन के सामने ही तटबंध काटते रहे लोग

धरी की धरी रह गयी बाढ़ पूर्व प्रशासनिक तैयारी कटिहार : महानंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रहे लोगों ने बुधवार को कचोरा व कुरसेला के बीच महानंदा का दायां तटबंध काट दिया. बांध कटने से जिला प्रशासन की बाढ़ पूर्व तैयारी, फ्लड फाइटिंग व 24 घंटे तटबंध […]

धरी की धरी रह गयी बाढ़ पूर्व प्रशासनिक तैयारी

कटिहार : महानंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ की विभीषिका का दंश झेल रहे लोगों ने बुधवार को कचोरा व कुरसेला के बीच महानंदा का दायां तटबंध काट दिया. बांध कटने से जिला प्रशासन की बाढ़ पूर्व तैयारी, फ्लड फाइटिंग व 24 घंटे तटबंध की निगरानी तथा चौकसी के दावे की पोल खुल गयी है. दिनदहाड़े स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक महकमे की मौजूदगी में बांध को काट दिया. हालांकि प्रशासनिक महकमा इस संदर्भ में फिलहाल कुछ भी बोलने से बच रहा है, जबकि बांध कटने के बाद ही कदवा, डंडखोरा, प्राणपुर, अमदाबाद, आजमनगर सहित आसपास के प्रखंडों व शहरी क्षेत्र के लोगों में दहशत है.
साथ ही लोग वर्ष 1987 में महानंदा तटबंध के कचोरा में बांध कटने से आये प्रलयंकारी बाढ़ की तबाही के मंजर को याद करने लगे हैं. उल्लेखनीय है कि इस बार भी कचोरा के समीप ही बांध को काटा गया है. जिला प्रशासन ने भले ही बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कई राउंड बैठक की. प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने बाढ़ को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा भी की थी, लेकिन जिला प्रशासन की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गयी. प्रशासन द्वारा अब तक राहत के नाम पर 11 क्विंटल चूड़ा व एक क्विंटल गुड़ के अलावा 500 सीट पॉलीथीन तथा 79 नाव उपलब्ध कराने का दावा किया गया है, जो ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. पहले से ही जिले के कदवा, बलरामपुर, आजमनगर, प्राणपुर सहित कुल पांच दर्जन पंचायतों के 200 से अधिक गांवों में बाढ़ के पानी से लोग तबाह हुए हैं. बुधवार को तटबंध काटने के बाद नये इलाके में पानी प्रवेश कर गया है. महानंदा के लगातार बढ़ रहे जल स्तर से तबाही मचनी शुरू हो गयी है. इस नदी का जल स्तर बुधवार को एचएफएल के करीब पहुंच चुका है, जबकि यह नदी सभी स्थानों पर खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें