19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झौवाबहियार में मुखिया का चुनाव आज उपचुनाव

18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 5438 मतदाता बरियारपुर : बरियारपुर प्रखंड के झौवाबहियार में गुरुवार को मुखिया के चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ इसके लिए बुधवार को ही मतदान कर्मी चुनावी सामग्री को लेकर झौवाबहियार के लिए रवाना हो गये़ इस चुनाव में मुखिया के एक पद के लिए […]

18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 5438 मतदाता

बरियारपुर : बरियारपुर प्रखंड के झौवाबहियार में गुरुवार को मुखिया के चुनाव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ इसके लिए बुधवार को ही मतदान कर्मी चुनावी सामग्री को लेकर झौवाबहियार के लिए रवाना हो गये़ इस चुनाव में मुखिया के एक पद के लिए कुल 18 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं पंचायत के कुल 5438 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ चुनाव की प्रक्रिया इवीएम द्वारा होगी़
मैदान में 18 प्रत्याशी चुनावी : हाल में हुए चुनाव के दौरान झौवाबहियार पंचायत के एक मुखिया पद की प्रत्याशी फूलो देवी की दुर्घटना में मौत हो गयी थी़ जिसके कारण वहां मुखिया का चुनाव नहीं हुआ था. यहां पुन: मुखिया पद का चुनाव करवाया जा रहा है़ इस बार मुखिया पद के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन करवाया है़ यूं तो आधे से अधिक प्रत्याशी अपने भाग्य के भरोसे व दूसरे प्रत्याशियों द्वारा खड़े करवाये गये हैं, किंतु तीन प्रत्याशियों के बीच घमासान होने की संभावना है़ प्रत्याशियों ने नामांकन के बाद से चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार- प्रसार में खूब पसीना बहाया है़
2371 महिला मतदाता भी करेंगी मतदान: झौवाबहियार पंचायत में कुल मतदाताओं की संख्या 5438 है़ जिसमें 3067 पुरुष तथा 2371 महिला मतदाता हैं. पिछले चुनाव का यदि आंकड़ा देखा जाये, तो महिला मतदाता पुरुषों से पीछे नहीं रही़ महिलाओं ने भी खुल कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ सबसे अच्छी बात तो यह है कि सभी 18 मुखिया प्रत्याशी भी महिला ही हैं. इस कारण से भी इस बार मतदान को लेकर महिलाओं का रुझान अधिक आने की संभाना है़
सुरक्षा का किया है पुख्ता इंतजाम: सुबह सात बजे चुनाव आरंभ कर दिया जायेगा, जो दोपहर तीन बजे तक चलेगी़ चुनाव को लेकर पंचायत व गंगा के रास्तों में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है़ पंचायत के 11 वार्डों में कुल 12 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिस पर बिहार पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है़ सभी मतदान केंद्र को अति संवेदनशील घोषित किया गया है़ वहीं चुनाव में तेजी लाने को लेकर इवीएम की व्यवस्था की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें