मुंगेर : सरकार ने अंतर्जातीय विवाह के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रोत्साहन राशि दिये जाने की योजना बनायी. किंतु विभागीय उदासीने के कारण अंतर्जातीय विवाह करने वाले लाभुकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है़ जिले में अब तक मात्र 26 लोग इस योजना से लाभान्वित हो पाये हैं. जिले में अंतर्जातीय विवाह योजना की स्थिति को देख कर लाभुकों के मुंह से शायद यही गीत नकल रहा होगा कि ‘शादी करके फंस गये यार, अच्छा-खासा था कुंवारा़ ‘
मालूम हो कि सरकार ने जात- पात भावना को मिटाने के लिए अंतर्जातीय विवाह योजना का शुभारंभ किया़ इस योजना के तहत शुरुवाती दौर में लाभुकों को पांच हजार रूपये ही प्रोत्साहन के तौर पर दिये जाते थे़ किंतु सरकार ने धीरे- धीरे योजना की राशि को बढ़ा कर एक लाख कर दिया है़ योजना की राशि को बढ़ा दिया गया, लेकिन लाभुक को पिछले तीन वित्तीय वर्ष से इसका लाभ ही नहीं मिल पा रहा है़ आवेदन जमा करने के बाद से लाभुक लगातार कार्यालय का चक्कर लगा कर थक चुके हैं. उन्हें प्रोत्साहन की राशि नहीं मिल रही है़
वत्तीय वर्ष 2014- 15 में कुल 57 लाभुकों ने प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन दिये़ जिसमें कुल 12 लाभुकों को राशि का भुगतान किया गया़ वित्तीय वर्ष 2015- 16 में कुल 25 लाभुकों ने आवेदन दिया, जिसमें कुल 14 लाभुकों को राशि का भुगतान किया गया़ वहीं 2016- 17 में अब तक कुल 5 लाभुकों ने आवेदन दिये हैं, जिनमें से एक लाभुक को भी राशि का भुगतान नहीं किया गया है़ आंकड़ों के अनुसार अब तक जमा किये गये कुल 87 लाभुकों में से मात्र 26 लाभकों के बीच कुल 9 लाख रुपये का भुगतान किया गया है़ जबकि 61 लाभुक अब तक प्रतीक्षा में हैं.