सिंहेश्वर 3 मधेपुरा – सिंहेश्वर पथ पर सबैला के समीप बुधवार को शाम चार बजे के आस पास सहरसा के टॉफी व्यवसायी विनोद प्रसाद गुप्ता से बाइक सवार अपराधियों ने मारपीट कर डेढ लाख की राशि लूट ली है. इस बाबत टॉफी व्यवसायी ने कहा कि वे टैंपू से उतर कर जा रहे थे.
तीन बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उनके साथ मारपीट करते हुए नगद राशि लूट ली है. वहीं इस बाबत थानाध्यक्ष सिंहेश्वर बीडी पंडित ने बताया कि अभी तक घटना की सूचना नहीं मिली है. गौरतलब है कि पेट्रोल पंप पर लूट कांड को 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए है. इसी बीच इस दूसरी घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है.