नयी दिल्ली : अंतराष्ट्रीय मंच पर कश्मीर का राग अलापने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का काला चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 21 जुलाई को संपन्न हुए चुनाव में लोकतंत्र की धज्जियां किस प्रकार उड़ाई गई इसका सच सामने आया है. चुनाव में निष्पक्षता को लेकर यहां भारी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. पूरे इलाके में लोग सड़क पर उतर आए हैं और प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विरोध में नारे लगा रहे हैं. इस चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने 41 में से 32 सीटों पर विजय प्राप्त की है. चुनावी प्रक्रिया और नतीजों के विरोध में मुजफ्फराबाद, कोटली, चिनारी और मीरपुर में लोग भारी संख्या में सड़क पर निकले और चुनाव के दौरान हुए हिंसा पर रोष जताया.
पीओके में रहने वाले लोगों का आरोप है कि नवाज शरीफ और जरदारी की पार्टी ने पिछले कुछ दिनों में यहां 14 लोगों का कत्ल करवा दिया है. प्रदर्शनकारियों सड़कों पर उतरकर ‘गो नवाज गो’ के नारे लगा रहे हैं. टीवी चैनलों में इस हिंसा का वीडियो चला रहे हैं जिसमें एक वृद्ध शख्स खून के बदले खून का नारा लगाते हुए नजर आ रहा है.
#WATCH ANI EXCLUSIVE: Protests break out in PoK as locals complain of rigging in electionshttps://t.co/D35elP7OKF
— ANI (@ANI) July 27, 2016
खबर है कि चुनाव के दौरान पीओके में पाक सेना ने पिछले दिनों में कई लोगों को जबरन पकड़ा और उनकी हत्या कर दी. 21 जुलाई को मीरपुर में 3 शव और 25 तारीख को मुजफ्फराबाद से 2 शव मिले. इन शवों पर गोलियों के निशान हैं. शव के पास से जो गोलियां मिली हैं वह पाकिस्तानी सेना की हैं. लोगों का आरोप है कि चुनावों में धांधली की गई और जिसने उनके खिलाफ आवाज उठाई उनको मौत के घाट उतार दिया गया.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को चुनाव के बाद पीओके में एक जनसभा में नवाज ने कहा था कि हमें बस उसदिन का इंतजार है, जब कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बन जाए. हमें शहीदों को याद रखना है. पीओके के मुजफ्फराबाद में नवाज के इन्हीं दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. जनता सडक़ों पर उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और आगजनी की तस्वीरें, वीडियो दुनिया देख रही है.