Advertisement
अहले सुबह सुरक्षित निकाले गये सभी
सोमवार देर शाम एसडीओ, सीओ सहित 30 लोगों लेकर अा रही नाव कोसी नदी में फंस गयी थी. इससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर लौट रहे सभी लोग पूरी रात नदी में ही फंसे रहे. मंगलवार की सुबह सबों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सरायगढ़ (सुपौल) : कोसी नदी की मुख्य धारा में सोमवार […]
सोमवार देर शाम एसडीओ, सीओ सहित 30 लोगों लेकर अा रही नाव कोसी नदी में फंस गयी थी. इससे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर लौट रहे सभी लोग पूरी रात नदी में ही फंसे रहे. मंगलवार की सुबह सबों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
सरायगढ़ (सुपौल) : कोसी नदी की मुख्य धारा में सोमवार की रात फंसे सदर एसडीओ, सरायगढ़-भपटियाही सीओ समेत नाव पर सवार सभी 30 लोगों को मंगलवार की सुबह सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. ज्ञात हो कि पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर बाढ़ व कटाव से विस्थापित परिवारों का जायजा लेने सोमवार को नाव से पहुंचे. एसडीओ नदीमुल गफ्फार सिद्दीकी, प्रभारी बीडीओ सह सीओ शरत कुमार मंडल, प्रमुख विजय कुमार यादव, लौकहा पंचायत के मुखिया राज कुमार यादव, बनैनियां पंचायत के मुखिया शेख करीम, ढ़ोली पंचायत के पूर्व मुखिया राम प्रसाद मंडल सहित अन्य ने बाढ़ से प्रभावित गांवों का निरीक्षण से लौटने के क्रम में नाव कोसी की भयानक धारा में फंस जाने के कारण सबों को रात कोसी नदी के गौरीपट्टी पलार पर बितानी पड़ी.
सोमवार को 10 बजे दिन में सदर एसडीओ, सीओ, प्रमुख सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने पूर्वी कोसी तटबंध के 26.30 किलोमीटर स्पर के समीप डीजल इंजन रहित बड़ी नाव से पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने नाव से रवाना हुए.
बाढ़ व कटाव से विस्थापित परिवारों का जायजा लेने के बाद चार बजे शाम में वापसी के क्रम में कोसी नदी में ढ़ोली पंचायत के भुलिया व गौरीपट्टी गांव के बीच शाम के करीब 07:30 बजे नाविकों द्वारा भटक जाने के कारण गौरीपट्टी पलार में करीब तीन से चार फीट पानी रहने से नाव फंस गया. अंधेरा होने के कारण नाविकों को कोई दिशा का पता नहीं चल रहा था. वहीं नाव पर सवार पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के होश उड़े हुए थे. नाविकों ने नाव को बल्ला के साथ बांध कर पूरे रात रखी और अहले सुबह नाविकों द्वारा नाव पर सवार सभी को सुरक्षित भपटियाही पहुंचाया गया. नाव पर 30 लोग सवार थे.
इसमें पांच तेज नारायण सुतिहार, जगत नारायण मेहता, रामस्वरूप मेहता, जागो मेहता, कारी यादव नाविक थे. वहीं पंसस कमलेश सिंह, रामचंद्र पासवान, सरपंच अनंदी प्रसाद सिंह, मो बसीर, अवध मेहता, सत्यदेव यादव, उमेश यादव, राधेश्याम मेहता, मो इब्राहिम आदि नाव पर सवार थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement