19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम में बैनर-पोस्टर पर भिड़ंत

शहर में लगने होर्डिग, बैनर-पोस्टर नगर सरकार (निगम) की कमाई का बड़ा जरिया हैं, लेकिन अपने शहर में नगर निगम की इससे खास कमाई नहीं है. ऐसे में इससे होनेवाली आय के बंदरबांट के आरोपों के बीच नये-नये आरोप-प्रत्यारोप सामने आने लगे हैं. इसकी आंच नगर आयुक्त तक पर पहुंच चुकी है. नगर आयुक्त भी […]

शहर में लगने होर्डिग, बैनर-पोस्टर नगर सरकार (निगम) की कमाई का बड़ा जरिया हैं, लेकिन अपने शहर में नगर निगम की इससे खास कमाई नहीं है. ऐसे में इससे होनेवाली आय के बंदरबांट के आरोपों के बीच नये-नये आरोप-प्रत्यारोप सामने आने लगे हैं. इसकी आंच नगर आयुक्त तक पर पहुंच चुकी है. नगर आयुक्त भी आरोप लगानेवालों को चुनौती दे रहे हैं. कह रहे हैं, प्रमाण लाओ, नहीं तो केस कर देंगे.
मुजफ्फरपुर: शहर में विज्ञापन का होर्डिंग, पोस्टर -बैनर लगाने के नाम पर धांधली नये मोड़ पर पहुंच गयी है. जांच कमेटी बनने से पहले ही इसमें शामिल कर्मचारियों की बेचैनी बढ़ गयी है. राज खुलने लगे हैं. हालांकि इसमें दोषी कर्मी व एजेंसियों को चिह्नित करने की कार्रवाई होती, इससे पहले नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन पर आरोप लगे हैं.

विज्ञापन करने की अनुमति देने से पूर्व उन पर पैसे लेने का आरोप लगा है. यह आरोप स्टैंिडग बोर्ड के सदस्य सह पार्षद रामनाथ प्रसाद गुप्ता ने लगाया है. इधर, अपने ऊपर लगे आरोप पर नगर आयुक्त ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने पार्षद के आरोपों को न केवल खारिज किया है. बल्कि कहा है कि अगर आरोपों के संबंध में पार्षद साक्ष्य नहीं पेश कर सके, तो हम केस करेंगे. उन्होंने कहा कि आरोप से उनकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. वे इसके खिलाफ पार्षद पर 420 के अलावा छवि खराब करने की प्राथमिकी करायेंगे. इससे पहले नगर आयुक्त ने पार्षद को नोटिस भेजने की बात कही है.

विज्ञापन के अधिकार में खेल
वार्ड 13 के पार्षद सह निगम स्टैंडिंग बोर्ड के सदस्य रामनाथ प्रसाद गुप्ता ने मंगलवार को जो पत्र नगर आयुक्त को लिखा है, उसमें सीधे तौर पर उन पर पैसे लेकर विज्ञापन करने का कुछ चुनिंदा लोगों को अधिकार देने का आरोप लगाया गया है. पार्षद गुप्ता ने नगर आयुक्त से जवाब देने को कहा है. पार्षद का कहना है कि शहर में विज्ञापन करने का अधिकार देने से पहले मेयर व स्टैंडिंग बोर्ड की मंजूरी लेने का प्रावधान है, लेकिन नगर आयुक्त इसे नजरअंदाज करते हुए काम कर रहे हैं. उनकी ओर से नियम का पालन नहीं किया जा रहा है.
अनुमति की जरूरत नहीं
नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने कहा कि आर्थिक अधिकार उनके पास है. इसलिए मेयर या स्टैंिडग बोर्ड की अनुमति की कोई जरूरत नहीं है, जहां तक बात है कुछ चुनिंदा लोगों को अनुमति देने का, तो मैंने जब से शहर में लगे अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, तब से कई लोगों की जो अवैध आमदनी थी, वह बंद हो गयी है. इससे उनकी बेचैनी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें