17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित की बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित

मुजफ्फरपुर : बालूघाट के बैद्यनाथ सिंह के अपहृत पुत्र अमित की बरामदगी के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने पुलिस टीम का गठन कर दिया है. टीम के सदस्य अलग-अलग स्थानों पर उसकी बरामदगी के लिए छापेमारी कर रहें हैं. वही सर्विलांस टीम भी उसके मोबाइल का कॉल डिटेल और टावर लोकेशन का पता लगा रही […]

मुजफ्फरपुर : बालूघाट के बैद्यनाथ सिंह के अपहृत पुत्र अमित की बरामदगी के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने पुलिस टीम का गठन कर दिया है. टीम के सदस्य अलग-अलग स्थानों पर उसकी बरामदगी के लिए छापेमारी कर रहें हैं. वही सर्विलांस टीम भी उसके मोबाइल का कॉल डिटेल और टावर लोकेशन का पता लगा रही है. अपहरण के दूसरे दिन बैद्यनाथ सिंह अपने पुत्र अमित की रिहाई के लिए एसएसपी से मिलकर गुहार लगायी है.
कंपनीबाग पोस्ट ऑफिस के पास था अंतिम टावर लोकेशन
अमित के अपहरण के बाद उसका अंतिम टावर लोकेशन कंपनीबाग के हेड पोस्ट ऑफिस के पास था. उसके अपहरण की जानकारी होते ही पुलिस छानबीन में इस बात का खुलासा हुआ है. इस खुलासे के बाद पुलिस असमंजस की स्थिति में है. कंपनीबाग टावर लोकेशन होने से इस बात का साफ-साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपहर्ता उसे शहर के रास्ते ही किसी अज्ञात जगह पर ले गये हैं. अमित का अपहरण मंदिर जाने के क्रम में हुआ था. सोमवार को वह अपने बालूघाट स्थित मकान से सुबह 11 बजे बाबा गरीबनाथ मंदिर जाने के लिए निकला था. 11.39 में उसने अपने पिता बैद्यनाथ सिंह को रोते हुए बताया था कि चार-पांच लोग उसका जबरन अपहरण कर ले जा रहे हैं.
बैद्यनाथ सिंह ने उससे और कुछ जानकारी लेनी चाही, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था. पुत्र के अपहरण की सूचना के बाद विचलित बैद्यनाथ सिंह ने बार-बार उसके नंबर पर फोन किया. लेकिन नंबर बंद पाया गया. इसके बाद वे नगर थाना पहुंच उसके अपहरण की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी. नगर डीएसपी आशीष आनंद थाने व घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये.
एसएसपी ने गठित की टीम
अमित की बरामदगी के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने पुलिस टीम का गठन कर दिया है. उसकी बरामदगी के लिए एसआइटी टीम को भी लगाया गया है. सर्विलांस टीम उसके मोबाइल व टावर लोकेशन का अवलोकन कर रही है. पुलिस टीम द्वारा की जा रही हर कार्रवाई की मॉनीटरिंग एसएसपी स्वयं कर रहें हैं. सर्विलांस टीम से मिली जानकारी के अनुसार बरामदगी में लगी टीम को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया जा रहा है. पुलिस पुरी कार्रवाई को गुप्त रख रही है. हालांकि एसएसपी ने कहा कि अपहृत अमित की शीघ्र ही बरामदगी कर ली जायेगी.
पट्टीदारों से है पुराना विवाद
पुत्र के अपहरण के बाद थाने पर पहुंचे बैद्यनाथ सिंह ने नगर डीएसपी आशीष आनंद से पूछताछ के दौरान अपने पट्टीदारों से विवाद की बात बतायी थी. उन्होंने बताया था कि चार साल पूर्व 28 अप्रैल 2013 को उनके छोटे पुत्र नवनीत की हत्या साजिश के तहत कांटी के टरमा चौक पर बुलेरो से कुचल कर दी गयी थी. इस संबंध में उन्होंने कांटी थाने में कांड संख्या-316/13 दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में अपने पैतृक गांव मधुबन के रविन्द्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, सदर थाना के मझौलिया निवासी रविन्द्र कुमार पासवान उर्फ शंकर चंदेश्वर राय को अभियुक्त बनाया था. प्राथमिकी में उन्होंने कहा था कि रंगदारी नहीं देने के कारण पट्टीदारों ने बुलेरों चालक से साजिश कर उनके पुत्र की हत्या करा दी थी. उन्होंने नगर थाना में वर्ष 2014 व 15 में नगर थाना में पट्टीदारों द्वारा रंगदारी मांगने की प्राथमिकी क्रमश: 340/14 व 176/15 दर्ज करायी थी. पुलिस ने इस मामले के एक अभियुक्त उनके पट्टीदार अरविंद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था.
शहर से लेकर मधुबन तक हो रही छापेमारी
एसएसपी विवेक कुमार द्वारा गठित पुलिस टीम के साथ ही एसआइटी अमित की बरामदगी के लिए शहर से लेकर पूर्वी चंपारण तक छापेमारी कर रहें है. पुलिस उनके पैतृक गांव व पट्टीदारों पर भी निगाह रख रही है. साथ ही उनके आरोपी पट्टीदारों के गतिविधि पर भी पुलिस की नजर है. पुलिस उनके विरोधियों से भी जुड़े लोगों के चरित्र का भी सत्यापन कर रही है.
एसएसपी से मिल बरामदगी की लगायी गुहार
मंगलवार को बैधनाथ सिंह एसएसपी कार्यालय पहुंचे. वहां एसएसपी विवेक कुमार से मिलकर अमित के बरामदगी की गुहार लगायी. एसएसपी ने उनसे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की और शीघ्र ही उसके बरामदगी का भरोसा दिलाया. उन्होंने एसएसपी से भी पट्टीदारों के साथ पूर्व से चली आ रही दुश्मनी के संबंध में बताया. साथ ही उक्त मामलों में अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने की जानकारी उन्हें दी. एसएसपी ने उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया.
अपहृत के बरामदगी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. टीम की मॉनीटरिंग वे स्वयं कर रहे हैं. शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा.
विवेक कुमार, एसएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें