20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक छुट्टी के पहले ही भाग जाते हैं, स्कूल लंच टाइम के बाद खाली

पटना : जब तक शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के प्रति अवेयर नहीं होंगे, तब तक स्कूलों को सुधार पाना कठिन ही नहीं मुश्किल भी है. कुछ ऐसा ही प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में देखा जा रहा है. शिक्षक अपने काम को कर्तव्य नहीं, बल्कि बस एक टाइम पास के तौर पर ले रहे हैं. […]

पटना : जब तक शिक्षक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के प्रति अवेयर नहीं होंगे, तब तक स्कूलों को सुधार पाना कठिन ही नहीं मुश्किल भी है. कुछ ऐसा ही प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में देखा जा रहा है.
शिक्षक अपने काम को कर्तव्य नहीं, बल्कि बस एक टाइम पास के तौर पर ले रहे हैं. तभी तो स्कूल की छुट्टी होती नहीं और शिक्षक स्कूल से जाने की तैयारी करने लगते हैं. ऐसा ही कुछ पटना जिला अंतर्गत कई हाइस्कूलों में देखने में आया है. जुलाई के पहले सप्ताह में पटना जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से पटना जिले के 30 हाइस्कूलों का निरीक्षण किया गया. इनमें से लगभग 20 स्कूलों में यह पाया गया है कि लंच के पहले तो शिक्षक स्कूल में दिखते हैं, लेकिन उसके बाद 90 फीसदी शिक्षक स्कूल से चले जाते हैं.
घर जाने की होती है जल्दी
अधिकतर शिक्षकों की पोस्टिंग दूर-दराज के स्कूल में होती है. इस कारण शिक्षक स्कूल से जल्दी-से-जल्दी निकल जाना चाहते हैं. सुबह तो जैसे-तैसे वे स्कूल पहुंच जाते हैं. लंच के पहले वाले दो-तीन क्लासेज किये तो किये, लेकिन लंच के बाद शिक्षक घर जाने की तैयारी करने लगते हैं.
जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षण में जिन स्कूलों में टीम लंच के बाद गयी, वहां 90 फीसदी शिक्षक गायब मिले.
निरीक्षण में पाया गया है कि शहरी क्षेत्र छात्रों की उपस्थिति 60 से 70 फीसदी तक होती है. शिक्षक भी सुबह से नजर आते हैं. लेकिन, ग्रामीण क्षेत्र में यह संख्या काफी कम है. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 25 फीसदी से अधिक नहीं है. ऐसे में अवेयरनेस की जरूरत है. निरीक्षण में पता चला कि स्कूलों में कई विषयों में शिक्षकों की कमी है. इस कारण भी स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पा रही है. जिला शिक्षा कार्यालय के डीपीओ डाॅ अशोक कुमार ने बताया कि शिक्षक स्कूलों में आते तो हैं, लेकिन लंच के बाद 90 फीसदी शिक्षक घर चले जाते हैं.
ये बातें आयीं सामने
शिक्षक स्कूल आते हैं, पर बैठ कर टाइम पास करते हैं
स्कूल में लैब और लाइब्रेरी लगभग बंद ही रहते हैं
कई स्कूलों में शिक्षक थे, पर छात्र ही गायब मिले
छात्रों की उपस्थिति कई स्कूलों में काफी कम है
ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति अधिक खराब है
शिक्षकों की कमी वाले विषयों में नहीं होती पढ़ाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें