34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोंदलपाड़ा जूट मिल में धमाका

हुगली. चंदननगर स्थित गोंदलपाड़ा जूट मिल में बॉयलर की एक पाइप लाइन में विस्फोट होने से तीन श्रमिक घायल हो गये. इनमे धर्मदेव शर्मा (32) नामक एक श्रमिक बुरी तरह घायल है. बॉयलर घर के एसबेस्टस टूट कर गिरने से उसके पैर व पीठ में चोट लगी है. बॉयलर के भाप से वह झुलस भी […]

हुगली. चंदननगर स्थित गोंदलपाड़ा जूट मिल में बॉयलर की एक पाइप लाइन में विस्फोट होने से तीन श्रमिक घायल हो गये. इनमे धर्मदेव शर्मा (32) नामक एक श्रमिक बुरी तरह घायल है. बॉयलर घर के एसबेस्टस टूट कर गिरने से उसके पैर व पीठ में चोट लगी है. बॉयलर के भाप से वह झुलस भी गया है. उसे चंदननगर महकमा अस्पताल में भरती किया गया है. अन्य दो लोगों को भी एसबेस्टस के टूकड़े से जख्म हुए हैं. उन दोनों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि उसकी गूंज दूर-दूर तक सुनायी पड़ी. आसपास के घरों में खाट तक हिल गये, जैसे कोई भूकंप आ गया हो. कई घरों की खिड़कियों में लगे कांच टूट गये. इससे इलाके में दहशत फ़ैल गयी. मिल प्रंबंधन ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए घायलों को चंदननगर महकमा अस्पताल पहुंचाया.

मिल के वामपंथी नेता व चंदननगर के 25 नंबर वार्ड के पार्षद राजेश जैसवारा ने बताया कि घटना के समय वह घटनास्थल के ही पास थे. तेज धमाका होते ही मजदूरों में पहले भगदड़ मच गयी. फिर तीन मजदूरों को घायल देख कर उन्हें बचाने पहुंचे. मिल के इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े अधिकारीयों ने बॉयलर की प्राथमिक जांच में पाया कि बॉयलर पूरी तरह ठीक है. उसके सेफ्टी वॉल्ब भी ठीक है, लेकिन बॉयलर से जुड़ी पाइप लाइन में धमाका हुआ है. पाइप में ऊपर की तरफ धमाका होने से शेड के परखचे उड़ गये. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें