बर्नपुर : स्थानीय शास्त्री नगर में छिनतई की बढ़ती घटनाओं से इलाके के निवासियों में पुलिस के प्रति काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है.
स्थानीय निवासी पप्पू साव ने बताया कि दो दिन पहले इलाके की एक महिला बर्नपुर बाजार से घर लौट रही थी. उसके हाथ से पर्स लेकर दो अपराधी फरार हो गये. महिला के शोर मचाने पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी जमा हो गये. तब तक दोनों अपराधी भाग चुके थे. श्री साव ने पीड़िता से पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. लेकिन महिला ने कहा कि पर्स में आठ सौ रुपये थे. इसलिए वह थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायेगी. दूसरे दिन शास्त्री नगर के नेशनल अकादमी के निकट से गुजर रही एक महिला के गले से सोने का चेन छिन कर अपराधी फरार हो गया. महिला रोती बिलखती घर चली गयी.
पिछले दिनो लाल मटिया मैदान के पास कुछ लोगो को मैदान में सोते हुए पुलिस ने पकड़ा. उन्होंने पूछताछ में कबूल किया कि वे चोरी के इरादे से मैदान में छिप कर सो रहे थे. देर रात उठ कर वे इलाके में सेंधमारी करते वाले थे. श्री साव ने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनलोगो को धर दबोचा. इस प्रकार से नरसिंह बांध, पुरनिया तालाब, शास्त्रीनगर, शांतिनगर आदि इलाको में चोरी की घटना से लोगो परेशान हो गये है.