14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंद्रह हजार आबादी को नहीं मिल रहा पीने के लिए पानी

पटना सिटी : जलापूर्ति पंप बोरिंग में टूट कर गिर जाने की वजह से पीने के पानी के लिए पंद्रह हजार आबादी को चक्कर लगाना पड़ रहा है. यह स्थिति है चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना बोरिंग पंप की. बीते रविवार की रात से ही इसमें आयी खराबी के बाद से करीब पंद्रह हजार की […]

पटना सिटी : जलापूर्ति पंप बोरिंग में टूट कर गिर जाने की वजह से पीने के पानी के लिए पंद्रह हजार आबादी को चक्कर लगाना पड़ रहा है. यह स्थिति है चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना बोरिंग पंप की.

बीते रविवार की रात से ही इसमें आयी खराबी के बाद से करीब पंद्रह हजार की आबादी को पीने के पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. तीन वार्डों के एक दर्जन मुहल्ले में पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को सूचना दी गयी हैै. हालांकि पंप मरम्मती के लिए जब मेकैनिकल टीम पहुंची, तो यह मामला प्रकाश में आया.

इन मुहल्लों में कायम है जलसंकट

जलापूर्ति पंप बंद रहने की स्थिति में तीन वार्डों में पड़नेवाले एक दर्जन मुहल्ले रसूलपुर, हरनाहा टोला, फसाद की मैदान,दूंदी बाजार, जीतू लाल लेन, जंगली प्रसाद लेन व चौकशिकारपुर समेत अन्य मुहल्ले हैं, जहां पानी के लिए हाहाकार मचा है.

आज हो सकता है समस्या का समाधान

जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना है कि मशीन को ठीक करा कर बुधवार को बोरिंग से टूटे पंप को निकालने का कार्य कराया जायेगा. पंप निकलने के बाद ही बोरिंग चालू हो पायेगी.

इसके लिए विभाग की ओर से कार्य कराया जा रहा है. इधर, संकट झेल रहे लोगों ने ने चेतावनी दी है कि बुधवार तक जलापूर्ति बहाल सुचारु ढंग से नहीं हुई, तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन चलाया जायेगा. लोगों का आक्रोश विभाग के खिलाफ बढ़ता जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें