17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण इलाके की बिजली की आपूर्ति चरमरायी

जहानाबाद : जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान हैं. दिन हो या रात बिजली के आने जाने का दौर जारी है. बरसात के दिनों में ऊमस भरी गरमी के कारण बिजली गुल होते ही लोगों में बेचैनी हो […]

जहानाबाद : जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बिजली आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. बिजली की आंखमिचौनी से लोग परेशान हैं. दिन हो या रात बिजली के आने जाने का दौर जारी है. बरसात के दिनों में ऊमस भरी गरमी के कारण बिजली गुल होते ही लोगों में बेचैनी हो जाती है.
बिजली कटते ही लोग घर से बाहर निकलना शुरू कर देते हैं. पिछले एक सप्ताह से शकुराबाद पावर सब स्टेशन में आयी तकनीकी खराबी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रह रही है. सब स्टेशन में आयी खराबी की वजह से ग्रामीण इलाके में बिजली आपूर्ति नियमित नहीं हो पा रही है. नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने से आम लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शकुराबाद ग्रिड के पैनल में आयी तकनीकी खराबी के कारण आम लोगों के साथ-साथ बिजली कर्मियों की भी परेशानी बढ़ी हुई है.
बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से पावर सब स्टेशन में शकुराबाद फीडर एवं रतनी फीडर के पैनल में खराबी आ गयी है. पैनल में खराबी आने के कारण रतनी एवं शकुराबाद फीडर की बिजली आपूर्ति एक साथ नहीं बहाल हो पाती है. दोनों फीडर का लाइन एक साथ देने पर ब्रेकर काम करना बंद कर देता है. एवं बिजली बंद हो जाती है. नतीजतन रतनी एवं शकुराबाद का लाइन रोटेशन पर दिया जाता है.
पेयजल की होती है समस्या : नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्रों के कई गांवों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है घरों में लगे समरसेबुल व टयूवबेल बंद होने के कारण लोगों को आसपास के चापाकलों का सहारा लेना पड़ता है.
कृषि कार्य में होती है परेशानी :
सदर प्रखंड के पिंजौरा शाहपुर, अमैन, चैनपुरा, आलमपुर सहित कई गांवों में बिजली कटने से कृषि कार्य में परेशानी होती है. वहीं रतनी प्रखंड के दर्जनों गांवों में लोगों को भी धान रोपनी के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इस संबंध में पूछे जाने पर शकुराबाद पावर सब स्टेशन के जेई शंभु प्रसाद ने बताया है कि पिछले एक सप्ताह में पैनल में तकनीकी खराबी आ गयी है. खराबी को दूर करने के लिए गया से टीम बुलाया जा रहा है. गडबडी की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दिया गया है. वहीं कार्यपालक अभियंता के फोन नहीं रिसीव करने के कारण संपर्क नहीं हो पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें