Advertisement
कांग्रेस की चूक से असम में भाजपा सत्ता में आयी : लालू
गोपालगंल: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि यूपी में हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी. चुनाव में हम सेक्यूलर दलों को मदद करेंगे. यूपी में वोट का बंटवारा रोकने के लिए भरपूर प्रयास किया जायेगा. लालू ने इशारे में अपने समधी मुलायम सिंह यादव को सहयोग करने की बात कही. हालांकि, उन्होंने कहा […]
गोपालगंल: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि यूपी में हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी. चुनाव में हम सेक्यूलर दलों को मदद करेंगे. यूपी में वोट का बंटवारा रोकने के लिए भरपूर प्रयास किया जायेगा. लालू ने इशारे में अपने समधी मुलायम सिंह यादव को सहयोग करने की बात कही. हालांकि, उन्होंने कहा कि हमारा नशा है आरएसएस और भाजपा को नेस्तनाबूद करना. इसके लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे. लालू प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस की चूक की वजह से असम में भाजपा सत्ता में आ गयी, अन्यथा भाजपा को सत्ता मिलनेवाली नहीं थी.
आरएसएस और भाजपा के लोग पता नहीं किस चमड़े का जूता पहनते हैं. ये लोग पशु और मवेशी के नाम पर भी गरीबों को जात-पांत में बांट रहे हैं. देश में जाति का विष फैला रहे हैं. अपने गोपालगंज प्रवास के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद थावे में मां सिंहासनी के मंदिर में माथा टेकने के बाद फुलवरिया गये और गांव के लोगों का हाल-चाल लिया. इससे पूर्व स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से राजद सुप्रीमो ने कहा कि पीएम मोदी दलित विरोधी हैं.
इसका जिक्र अपनी किताब कर्मयोगी में भी किया है. राजद अध्यक्ष ने जैन मुनि के बयान की निंदा करते हुए कहा कि देश-दुनिया बदल रहा है, इसलिए किसी के खान, पान, पहनावा-ओढ़ावा पर प्रतिबंध कैसे लगाया जा सकता है? लालू ने कहा, मोदी सरकार हर मोरचे पर विफल है. अपनी विफलता को छुपाने के लिए देश को तोड़ने पर आमदा है. इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू, पिंटू पांडेय, इम्तेयाज अली भुट्टो, थावे के पूर्व प्रखंड प्रमुख उद्धव यादव, पूर्व विधायक किरण राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement