22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपा नेता शिवपाल ने IAS दामाद के लिये PM मोदी को लिखी चिट्ठी, तुरंत बदल गया कैडर

नयी दिल्ली / लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर एक दूसरे के धूर विरोधी पार्टियां भाजपा और सपा आमने-सामने हों लेकिन कई और फ्रंट ऐसे हैं जहां चुनाव और सियासत के इतर संबंधों की गरमाहट देखने को मिल जाती है. मामला कुछ यूं है. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और […]

नयी दिल्ली / लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर एक दूसरे के धूर विरोधी पार्टियां भाजपा और सपा आमने-सामने हों लेकिन कई और फ्रंट ऐसे हैं जहां चुनाव और सियासत के इतर संबंधों की गरमाहट देखने को मिल जाती है. मामला कुछ यूं है. यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और मुलायम सिंह यादव के भाई सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने प्रधानमंत्री को अपने दामाद के डेप्युटेशन के लिये पत्र लिखा. पत्र पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने तुरंत संज्ञान लिया और शिवपाल सिंह के दामाद अजय यादव के डेपुटेशन को तीन साल के लिये यूपी में मंजूर कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अजय यादव फिलहाल लखनऊ से सटे बाराबांकी जिले में जिलाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं. अजय यादव 2010 बैच के आईएएस हैं और शिवपाल यादव के दामाद हैं. अजय यादव का मूल कैडर तमिलनाडू है लेकिन पीएमओ ने अजय यादव को तीन साल के लिये यूपी में ही डेपुटेशन दे दिया.

कार्मिक मंत्रालय ने खारिज की थी अजय की अर्जी

जानकारी के मुताबिक शिवपाल सिंह के दामाद की अर्जी तीन बार कार्मिक मंत्रालय ने खारिज की थी. लेकिन अजय यादव को उस कमेटी से डेपुटेशन की परमिशन मिली जिसके अध्यक्ष स्वयं प्रधानमंत्री हैं. उस कमेटी को अपॉइंटमेंट कमेटी और कैबिनेट कहा जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्मिक मंत्रालय ने पहले 2015 में इस प्रस्ताव को ठुकराया और कहा कि डेपुटेशन के लिये कम से कम 9 साल के मूल कैडर में सेवा जरूरी होती है. मंत्रालय ने यह कहकर अर्जी खारिज कर दी.

शिवपाल के दामाद ने बतायी थी अपनी मजबूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय यादव ने कार्मिक मंत्रालय को बताया था कि उनकी पारिवारिक मजबूरी है और पत्नी लखनऊ में रहती हैं. हाल में एक बच्ची हुई है जिसकी देख रेख जरूरी है. उसे पालन पोषण में काफी दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने गुहार लगायी थी कि उनका तबादला तमिलनाडु से यूपी में कर दिया जाये. कमेटी ने इसेनाकाफी मानते हुए रिजेक्ट कर दिया था.

प्रधानमंत्री को शिवपाल ने लिखा था पत्र

सपा नेता शिवपाल यादव ने उसके बाद अपने संवैधानिक पद वाले लेटर हेड पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा और पत्र का प्रभाव यह हुआ कि तुरंत अजय यादव को बाराबंकी में जिलाधिकारी के पद पर तबादला कर दिया गया. प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने के बाद कार्मिक मंत्रालय के सारे मापदंड खत्म हो गये और अजय यादव को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे एक जिले का जिलाधिकारी बना दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नियमों को ताक पर रखकर अजय यादव के डेपुटेशन को मंजूरी दी गयी क्योंकि वह अजय यादव एक बड़े नेता के दामाद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें