स्वतंत्र भारत के इतिहास में 26 जुलाई 1999 का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि इसी दिन भारतीय सेना ने कारगिल में घुसे पाकिस्तानियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए वापस खदेड़ दिया था. पाकिस्तानी घुसपैठियों को मुंह की खानी पड़ी थी और भारतीय तिरंगा कारगिल में शान से लहरा रहा था. इस दिन को पूरा भारत कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाता है. यही कारण है कि आज सोशल मीडिया में #kargilvijaydiwas ट्रेंड कर रहा है. लोग इस मौके पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया है, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं सेना के उन नायकों को याद करता हूं, जिनकी बदौलत हम शांति से जीते हैं
Bow down to the selfless heroes of our country on #KargilVijayDiwas
We r at peace only bcoz of ur efforts&sacrifices pic.twitter.com/uGFdzRcr0S— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 26, 2016
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट किया है, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को शत-शत नमन.
#KargilVijayDiwas के अवसर पर अमर शहीदों को शत शत नमन । pic.twitter.com/IJKEymkdvF
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) July 26, 2016
भाजपा नेता शाहनवाज कुरैशी ने ट्वीट किया है, हमारे जवानों ने विपरीत परिस्थितियों मे दुश्मनों का सामना किया और पाकिस्तानी सेना को सबक सिखाया.
Our soldiers fought the enemies from Pak in the most difficult circumstances & taught Pakistan an unforgettable lesson.#kargilvijaydiwas
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) July 26, 2016
राहुल ईश्वर ने ट्वीट किया, हम भारतीयों में धर्म और राजनीति पर हजार मतभेद हों, लेकिन सेना को सम्मान देने में हक एक हैं.
We Indians may have a 1000 differences of opinion of Politics & Religion.. But Pranams to Army, we are 1. #kargilvijaydiwas
— Rahul Easwar (@RahulEaswar) July 26, 2016
बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ट्वीट किया, सेना के जवानों को नमन, जिनकी बदौलत हम शांति से घर में सोते हैं. असली हीरो हैं सेना के जवान.
Salute to our soldiers because of whom we sleep peacefully.True Heroes. Jai Jawan !#kargilvijaydiwas pic.twitter.com/yvNm7SSg67
— Vijender Singh (@boxervijender) July 26, 2016