16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#kargilvijaydiwas : भारतीयों में धर्म- राजनीति पर हजार मतभेद हों, लेकिन एक हैं हम

स्वतंत्र भारत के इतिहास में 26 जुलाई 1999 का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि इसी दिन भारतीय सेना ने कारगिल में घुसे पाकिस्तानियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए वापस खदेड़ दिया था. पाकिस्तानी घुसपैठियों को मुंह की खानी पड़ी थी और भारतीय तिरंगा कारगिल में शान से लहरा रहा था. इस दिन को पूरा भारत […]

स्वतंत्र भारत के इतिहास में 26 जुलाई 1999 का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि इसी दिन भारतीय सेना ने कारगिल में घुसे पाकिस्तानियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए वापस खदेड़ दिया था. पाकिस्तानी घुसपैठियों को मुंह की खानी पड़ी थी और भारतीय तिरंगा कारगिल में शान से लहरा रहा था. इस दिन को पूरा भारत कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाता है. यही कारण है कि आज सोशल मीडिया में #kargilvijaydiwas ट्रेंड कर रहा है. लोग इस मौके पर कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्‌वीट किया है, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं सेना के उन नायकों को याद करता हूं, जिनकी बदौलत हम शांति से जीते हैं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्‌वीट किया है, कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को शत-शत नमन.

भाजपा नेता शाहनवाज कुरैशी ने ट्‌वीट किया है, हमारे जवानों ने विपरीत परिस्थितियों मे दुश्मनों का सामना किया और पाकिस्तानी सेना को सबक सिखाया.

राहुल ईश्वर ने ट्‌वीट किया, हम भारतीयों में धर्म और राजनीति पर हजार मतभेद हों, लेकिन सेना को सम्मान देने में हक एक हैं.

बॉक्सर विजेंदर सिंह ने ट्‌वीट किया, सेना के जवानों को नमन, जिनकी बदौलत हम शांति से घर में सोते हैं. असली हीरो हैं सेना के जवान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें