वर्तमान में मान्यता प्राप्त संंस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर रहे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं. स्काॅलरशिप के तहत छात्रों को शिक्षण शुल्क तथा परीक्षा शुल्क के लिए आर्थिक मदद की जायेगी. स्काॅलरशिप पाने वाले छात्र को पूरे कोर्स के दौरान प्रथम श्रेणी प्राप्त करना होगा. आवेदन ऑन लाइन www.cumminsindia.com पर किया जा सकता है. कमजोर मेधावी छात्रों को प्रोफेशनल डिग्री या डिप्लोमा करने में मदद पहुंचाने के उद्देश्य से साल 2006 में सीआइएफ ने कमिंस स्काॅलरशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
अब तक 750 छात्रों को कमिंस स्काॅलरशिप कार्यक्रम के तहत वित्तीय सहायता प्रदान किया गया है. शुरुआत के दो साल में स्कॉलरशिप में पुणे से चयन किया गया था.
साल 2008 के बाद से स्काॅलरशिप कार्यक्रम को फाल्टन, अहमदनगर, देवास, पिथमपुर तथा जमशेदपुर में विस्तार किया गया. जहां कमिंस कर्मचारी कार्यरत हैं. आवेदक सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक दूरभाष संख्या : 020 – 67067379 संपर्क कर सकते हैं.