उन पर कार्रवाई की जायेगी. श्री सिंह सोमवार को साकची स्थित राजस्थान विद्या मंदिर में बैठक काे संबोधित कर रहे थे. इसमें जिले के सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने हिस्सा लिया. बैठक में पहले सभी प्रधानाध्यापकों के बीच एक परिचय सत्र का आयोजन हुआ, इसके बाद डीइअो ने सभी प्रिंसिपल को अपनी प्राथमिकतायें बतायीं. उन्होंने कहा कि मैट्रिक व इंटर के परीक्षाफल में सुधार लाना पहला लक्ष्य है. इसके लिए आवश्यक है कि बच्चों की उपस्थिति कम से कम 75 फीसदी हो. अगर बच्चे अनुपस्थित रह रहे हैं तो शिक्षक उनके घर तक पहुंचें. रिजल्ट बेहतर करने के लिए स्कूल स्तर पर भी स्वत: कुछ निर्णय ले सकते हैं.
Advertisement
उत्क्रमित उच्च विद्यालय: प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक में डीइओ ने कहा, रिजल्ट खराब हुआ, तो कार्रवाई
जमशेदपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी आरकेपी सिंह ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक में कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले, उनका रिजल्ट बेहतर हो यह हमारी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए बच्चों के पठन-पाठन पर ध्यान दें. वे नियमित स्कूल आयें यह सुनिश्चित करें. उनका मासिक टेस्ट लें. कमजोर बच्चों […]
जमशेदपुर : जिला शिक्षा पदाधिकारी आरकेपी सिंह ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक में कहा कि बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले, उनका रिजल्ट बेहतर हो यह हमारी पहली प्राथमिकता है. इसके लिए बच्चों के पठन-पाठन पर ध्यान दें. वे नियमित स्कूल आयें यह सुनिश्चित करें. उनका मासिक टेस्ट लें. कमजोर बच्चों को चिह्नित कर उन पर विशेष ध्यान दें. अगर किसी स्कूल का रिजल्ट खराब हुआ, तो इसके जिम्मेवार प्रिंसिपल होंगे.
कई स्कूलों में समस्याएं
बैठक के दौरान प्रिंसिपलों ने कहा कि स्कूल में प्रयोगशाला, पुस्तकालय, पेयजल, शौचालय, बिजली व बायोमैट्रिक की सुविधा अप टू डेट नहीं है. बायोमिट्रिक सिस्टम से शिक्षकों का अटेंडेंस बनाने को कहा गया है, लेकिन इसे अब तक नहीं लगाया जा सका है. बायोमैट्रिक की खरीदारी सभी प्रधानाध्यापकों अपने स्तर से कर रहे हैं. पोटका के कालिकापुर, शंकरदा, धालभूमगढ़ के हल्दाजुड़ी, मोहुलीशोल व बहरागोड़ा के भालुखखुलिया उत्क्रमित उच्च वद्यिालय में लाइब्रेरी व पुस्तकालय के न होने की बात सामने आयी. एक प्रधानाध्यापक ने पूछा कि क्या स्कूल की कक्षाओं को लैब व लाईब्रेरी के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पर कहा गया कि वे जमीन मिलने पर इसका निर्माण स्कूलों में कर लिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement