Advertisement
स्वच्छ जल पीयें, शौच के बाद साबुन से हाथ धोयें
25 जुलाई से सितंबर माह तक चलेगा कार्यक्रम झुमरीतिलैया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार के नेतृत्व में सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रमुख अनिता देवी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार ने किया. यह कार्यक्रम 25 जुलाई से सिंतबर […]
25 जुलाई से सितंबर माह तक चलेगा कार्यक्रम
झुमरीतिलैया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोडरमा में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार के नेतृत्व में सघन डायरिया नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रमुख अनिता देवी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रंजीत कुमार ने किया. यह कार्यक्रम 25 जुलाई से सिंतबर माह तक चलेगा.
मौके पर प्रमुख अनिता देवी ने कहा कि बरसात के महीने में लोग स्वच्छ पानी के इस्तेमाल करें व शौच के बाद साबुन से हाथ साफ करें. डाॅ रंजीत कुमार ने कहा कि डायरिया नियंत्रण के लिए रैपीड एक्शन टीम का गठन किया गया है. डायरिया की जानकारी मिलते ही गठित टीम वहां पहुंच लोगों का इलाज करेंगी. उन्होंने बताया कि डायरिया से बचने के लिए ओआरएस पाउडर, जिंक टेबलेट, एलमेंडाजोल, मेट्रोडजोल आदि का सेवन करें. उन्होंने बताया कि सभी स्वास्थ्य उप केंद्रो में 50-50 किलो का दो बैग ब्लीचिंग पाउडर उपलब्ध करा दिया गया है.
उन्होंने यह भी बताया कि शुद्ध पेयजल के साथ-साथ उबला हुआ पानी का सेवन करें. ठंडा व बासी खान नहीं खाये. मौके पर डाॅ मयूरी सिन्हा, पर्यवेक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, एएनएम सुमित्रा कुमारी, सुरेश राम, उतम ओझा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement