वार्ता सफल हाने के बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन वापस लिया.
केदला : रविवार रात रांची में एएमआर कंपनी के प्रबंधन व झामुमो के बीच बैठक मांडू विधायक जेपी पटेल की अध्यक्षता में हुई. इसमें ग्रामीणों द्वारा प्रबंधन को सौंपे गये चार सूत्री मांग में स्थानीय बेरोजगार युवक को रोजगार देने, गांव में विकास कार्य के लिए स्ट्रीट लाईट लगाने सहित अन्य मांगों पर चर्चा की गयी. मौके पर एएमआर कंपनी के जीएम रघुराम रेड्डी ने 15 बेरोजगार युवकों को रोजगार देने व गांव में विकास कार्य करने की बात कही.
वार्ता सफल हाने के बाद ग्रामीणों ने अपना आंदोलन वापस लिया. ज्ञात हो की लईयो के ग्रामीणों ने सीसीएल झारखंड परियोजना में काम कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी एएमआर का 24 जुलाई की सुबह छह बजे से संपूर्ण कार्य बंद करा दिया था. इसके बाद प्रबंधन की ओर से बैठक का समय दिया गया था. इस अवसर पर केंदीय सदसय राजकुमार महतो, जिला सहसचिव बसंत कुमार महतो, गोविंद मांझी, नरेश शर्मा, डालचंद्र महतो, हीरा महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.