7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला बैंक पीओ की ससुराल में हत्या, दहेज हत्या का मामला दर्ज

दर्दनाक. कांटी फैक्टरी रोड की घटना, चार दिन पहले घर में लाश छुपा कर भागे ससुरालवाले पटना : बैंक अाॅफ बड़ौदा में पीओ के पद पर तैनात चारुलता मऊआर (32) की कांटी फैक्टरी इलाके में उनके ससुराल में हत्या कर दी गयी है. घटना को करीब चार दिन पहले अंजाम दिया गया है. सिर पर […]

दर्दनाक. कांटी फैक्टरी रोड की घटना, चार दिन पहले घर में लाश छुपा कर भागे ससुरालवाले
पटना : बैंक अाॅफ बड़ौदा में पीओ के पद पर तैनात चारुलता मऊआर (32) की कांटी फैक्टरी इलाके में उनके ससुराल में हत्या कर दी गयी है. घटना को करीब चार दिन पहले अंजाम दिया गया है. सिर पर लोहे के रॉड या भारी वस्तु से हमला किया गया है. बेड रूम में हत्या करने के बाद उसे घसीट कर पीछे वाले कमरे में लाया गया.
दोनों कमरे में जिस तरह से खून फैला हुआ है, उससे विवाहिता की खौफनाक मौत का साफ पता चलता है. लाश को जलाने का भी प्रयास किया गया है. एक कपड़े का टुकड़ा भी मिला है, जो पूरी तरह से खून से सना हुआ है. उस कपड़े से फर्श पर फैले खून को साफ करने की कोशिश की गयी है. ससुराल वाले घर में ताला लगा कर फरार हो गये हैं. चारुलता बोरिंग कैनाल रोड की बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में पोस्टेड थी.
पत्रकार नगर पुलिस ने इस मामले में मृतका की मां सरिता मऊआर ने पति मृत्युंजय कुमार, सास चंचला देवी, इंजीनियर ससुर अनिल कुमार (जम्मू में पोस्टिंग) और देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतका का एक ढाई साल का बच्चा है, जिसे लेकर ससुराल वाले भाग गये हैं.
शुक्रवार की रात विवाहिता की अंतिम बार हुई थी मां से बात
सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेंद्रु मुबारक लेन की रहने वाली चारुलता की 2012 में शादी हुई थी. उसकी शादी पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कांटी फैक्टरी महात्मा गांधी रोड में शिवम अपार्टमेंट के सामने रहनेवाले मृत्युंजय देव साकेत से हुई थी.
चारुलता बैंक पीओ थी और मृत्युंजय घर के बगल में ही मेडिकल स्टोर चलाता है. चारुलता की मां के अनुसार शुक्रवार की रात करीब आठ बजे उसकी बेटी से अंतिम बार बात हुई थी. मां ने बताया था कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, उसने हत्या की भी आशंका जाहिर की थी. चूंकि मारपीट अक्सर होती थी. दो माह पहले भी ऐसा हुआ था, इसलिए मायके वालों को इतनी बड़ी अनहोनी की आशंका नहीं थी.
बेटी की लाश देख कर बेहोश हो गयी मां
दरअसल शंका है कि चारुलता को शुक्रवार की रात में ही मार दिया गया. इसके बाद दूसरे कमरे में ले जाकर उसे जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन पड़ोस वालों को जानकारी नहीं हो, इसलिए साक्ष्य छुपाने के अधकचरे प्रयास के बाद ससुराल के सभी सदस्य फरार हो गये. सोमवार को जब मकान से लाश सड़ने के कारण बदबू फैली तो अगल-बगल के लोगों को कुछ शक हुआ.
लोगों ने जाकर देखा, तो मकान में ताला बंद था. इसके बाद पत्रकार नगर के थानेदार को बुलाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ताला तोड़वाया और अंदर जाकर देखा तो खून के धब्बे और सड़ी हुई लाश हत्या की पूरी कहानी बता रही थी. इस बीच पुलिस की सूचना पर मृतका की मां वहां पहुंची. बेटी की लाश देखते ही वह बेहोश हो गयी. उसे तत्काल बगल में मौजूद खुशी हॉस्पिटल में भरती कराया गया है.
दहेज हत्या का मामला दर्ज
मृतका के मायके वालों का कहना है कि चारुलता को अक्सर दहेज के लिए उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते थे. अक्सर मारते-पीटते थे. कई बार इसको लेकर समझाया-बुझाया गया था. लेकिन, वे लोग बाज नहीं आये. हत्या के बाद मृतका के पिता ने पति, सास, ससुर और देवर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. मृतका का एक ढाई साल का बच्चा है, जिसे लेकर ससुराल वाले भाग गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें